Cyber Cafe Business साइबर कैफ़े खोलकर करिए कमाई

Cyber Cafe Business साइबर कैफ़े खोलकर करिए कमाई
0 0
Read Time:5 Minute, 52 Second

business idea, cyber cafe cyber, cafe business, cyber cafe se income, how to start cyber cafe business, small business idea ,साइबर कैफ़े, साइबर कैफ़े का व्यवसाय

साइबर कैफ़े वो जगह होती है, जहाँ कोई भी व्यक्ति कंप्यूटर पर इन्टरनेट की सेवा का लाभ उठा सकता है। इन्टरनेट के उपयोग के बदले में उसे प्रति घंटे के हिसाब से भुगतान (पेमेंट) करना पड़ता है। आजकल सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए किताब की बजाय इन्टरनेट का सहारा लिया जाता है। इसके अतिरिक्त सभी प्रकार की सरकारी योजनाओं के फॉर्म, नौकरी एवं परीक्षा के फॉर्म आदि के लिए इन्टरनेट की जरुरत पड़ती है। इन जरूरतों को पूरा करने के लिए हाई स्पीड इन्टरनेट की आवश्यकता होती है। जो साइबर कैफ़े में आसानी से उपलब्ध हो जाती है।

कुछ लोग केवल मनोरंजन के लिए साइबर कैफे जाते हैं तो कुछ शरारती दिमाग के लोग इसका प्रयोग अश्लील चित्र एवं फिल्म देखने के लिये करते हैं। ऐसे लोगों द्वारा अश्लील गतिविधियों को अंजाम देने की घटनाएं सामने आने के कारण सरकार द्वारा साइबर कैफे के मालिकों के लिए कुछ नियम बनाये गए हैं। आइये जाने इस लेख के माध्यम से उन नियमों तथा साइबर कैफ़े खोलने की जानकारी।

साइबर कैफ़े के लिए जगह

आप एक 20 वर्ग फीट के कमरे से भी इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं। जगह की आवश्यकता आपके कंप्यूटर की संख्या पर निर्भर करेगी।

साइबर कैफ़े के लिए उपकरण

  • कंप्यूटर, वेबकैमरा
  • प्रिंटर, स्कैनर, यूपीएस
  • हैडफ़ोन,माइक्रोफ़ोन
  • डेटाकेबल, यूएसबी मेमोरी कार्ड,सीसीटीवी कैमरा
  • सीडी राइटर अथवा डीवीडी बर्नर, एयर कंडीशन, कुर्सी एवं केबिन  

साइबर कैफे बिजनेस शुरू करने की कुल लागत

यदि आप 20 वर्ग मीटर की जगह से साइबर कैफे क्व बिजनेस की शुरुआत करते हैं, तो आप चार कंप्यूटर से बिजनेस की शुरुआत करेंगे जिसके लिए कंप्यूटर, प्रिंटर, स्कैनर और एयर कंडीशनर की कीमत रूपए 2 लाख और बाकी उपकरणों की लागत रूपए 5० हज़ार, केबिन, कुर्सी और जगह का किराया मिलाकर रूपए 50 हज़ार। इस तरह कुल लागत लगभग रूपए 3 लाख आ जायेगी।

बिजनेस का रजिस्ट्रेशन

साइबर कैफ़े के बिजनेस को आपने नगर परिषद में रजिस्टर करवाना होगा। इसके अतिरिक्त अन्य लाइसेंस की जानकारी नगर परिषद से प्राप्त करनी होगी।

बिजनेस से लाभ

साइबर कैफ़े बिजनेस से महीने में कम से कम रूपए 15 से 20 हज़ार कमाया जा सकता है। 

साइबर कैफ़े बिजनेस के लिए सरकारी नियम

साइबर कैफ़े मालिक को सरकार द्वारा वर्ष 2011 में लागू किये गए निम्नलिखित नियमो का पालन करना अनिवार्य होगा :

  • अपने कस्टमर के पहचान पत्र की फोटोकॉपी का रिकॉर्ड रखना होगा।
  • लॉग रजिस्टर मेन्टेन करना होगा। जिसमें सभी कस्टमर का नाम,पता,फ़ोन नंबर लिखा होना चाहिए।
  • लॉग रजिस्टर की सॉफ्टकॉपी प्रत्येक माह की 5 तारीख को लाइसेंसिंग अथॉरिटी के पास जमा करनी होगी।
  • वेबसाइट हिस्ट्री, इनस्टॉल प्रॉक्सी सर्वर, मेल सर्वर, राऊटर, fire well का भी रिकॉर्ड मेन्टेन करना होगा।
  • फर्श से क्यूबिकल (कंप्यूटर रखने का सेटअप) की ऊँचाई 5 फीट से अधिक नहीं होनी चाहिए। कंप्यूटर की स्क्रीन खुली जगह की तरफ होनी चाहिए।
  • साइबर कैफ़े के सभी सिस्टम में ऐसे सॉफ्टवेर इनस्टॉल होने चाहिए।जो अश्लील साईट और आतंकवाद फैलाने वाले साईट को खुलने से रोक सके।
  • नाबालिको को साइबर कैफ़े में काम तभी करने दिया जाए, जब वो अपने अभिभावकों के साथ हों।

अन्य बिजनेस आईडिया की जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करिये।

अन्य लेख पढ़िए :

नहाने का साबुन बनाने का बिजनेस

म.प्र. कड़कनाथ कुक्कुट पालन योजना

सीएससी में टेलीमेडिसिन सेवा शुरू करने का प्रोसेस

आइसक्रीम बनाने का बिजनेस

चप्पल बनाने का बिजनेस

टी-शर्ट प्रिंटिंग का बिजनेस

इरेज़र (रबड़) बनाने बिजनेस

बाल पेन बनाने का बिजनेस

पोहा बनाने का बिजनेस

पतंजलि आयुर्वेद के फ्रैंचाइज़ी से कमायें

ब्रेड एंड ब्रेकफास्ट बिज़नेस

घर बैठे करिए चॉकलेट का बिजनेस

एल्कोहल बेस्ड हैण्ड सैनिटाईजर बनाने का बिजनेस

 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Ayurvedic Treatment For Insomnia अनिद्रा की समस्या का आयुर्वेदिक उपचार Previous post Ayurvedic Treatment For Insomnia अनिद्रा की समस्या का आयुर्वेदिक उपचार
Skill Register Scheme कौशल पंजी योजना Next post Skill Register Scheme कौशल पंजी योजना

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

3 thoughts on “Cyber Cafe Business साइबर कैफ़े खोलकर करिए कमाई

Comments are closed.