इरेज़र (रबड़) बनाने बिजनेस Eraser Making Business

इरेज़र (रबड़) बनाने बिजनेस Eraser Making Business
0 0
Read Time:4 Minute, 33 Second

eraser making business, rubber making business, msme registration, eraser making machine cost, small business idea, business ideas, इरेजर बनाने का बिजनेस, इरेजर मेकिंग बिजनेस, इरेजर बिजनेस आईडिया

 

इरेज़र का प्रयोग स्कूल में बच्च्चों द्वारा कॉपी में लिखावट मिटाने के लिए किया जाता है। इसके अलावा कई आफिसों में भी इरेज़र का प्रयोग होता है। ये स्कूली बच्चों द्वारा प्रयोग की जाने वाली आवश्यक वस्तुओं में से एक है। इसकी मांग कभी कम नहीं होने वाली है। इस उद्योग को कम पूंजी में लगाया जा सकता है। इसकी क्वालिटी अच्छी होने पर इसकी बिक्री से लाभ भी ज्यदा कमाया जा सकता है। इसके अलावा बच्चे खुशबू वाली रबर मिटने के लिये लेना ज्यादा पसंद करते हैं।

जब तक पेंसिल से कागज पर लिखना जारी रहेगा तब तक इरेज़र की मांग बनी रहेगी। बच्चों के द्वारा पढ़ाई के लिए प्रयोग किये जाने के कारण इसके बिजनेस में घाटे की गुंजाइश न के बराबर है। यदि आपको भी कम पूंजी में किसी बिजनेस को शुरू करने की तलाश है। तो आइये जाने इरेज़र यानी मिटाने वाली रबर बनाने का उद्योग स्थापित करने की जानकारी :

 

 

इरेज़र बनाने के लिए कच्चा माल

  • रबर:  इरेज़र बनाने के लिए दो तरह की रबर का प्रयोग किया जाता है नेचुरल रबर और सिंथेटिक
  • आर्गेनिक डाइज
  • सल्फर (गंधक)
  • वनस्पति तेल

इरेज़र बनाने वाली मशीन

रबर बनाने के लिए ऑटोमेटिक मशीन का प्रयोग किया जाता है। ये आप ऑनलाइन इंडिया मार्ट या अलीबाबा वेबसाइट से खरीद सकते हैं। इस मशीन की कीमत लगभग रूपए 10 लाख तक होगी ज्यादा इरेज़र मैनुफैक्चार करने की क्षमता वाली मशीन ज्यादा कीमत में मिलेगी।

जगह की आवश्यकता

रबर बनाने का लघु उद्योग स्थापित करने के लिए आपको लगभग 6000 वर्ग फीट जगह की जरुरत होगी। इसके लिए आपको कम से कम 10-15 कर्मचारी की जरुरत होगी।

कंपनी का रजिस्ट्रेशन

  • इसके लिए आपको अपने स्टेट के लोकल अथौरिटी से लाइसेंस लेना होगा।
  • अपने उद्योग का आपको रजिस्ट्रेशन सूक्षम, लघु एवं माध्यम उद्योग में करवाना होगा।
  • कंपनी का बैंक अकाउंट खोलना होगा।
  • कंपनी के नाम से पैन कार्ड बनवाना होगा।

रबड़ बनाने की ट्रेनिंग

इस उद्योग को स्थापित करने के लिए आपको अपने कर्मचारियों को इरेज़र बनाने वाली मशीन ऑपरेट करने की ट्रेनिंग करवानी होगी।

रबड़ के बिजनेस शुरू करने की कुल लागत

इस बिजनेस को शुरू करने में लगभग रूपए 13 लाख का इन्वेस्टमेंट होगा। ऑटोमेटिक मशीन की कीमत रूपए 10 लाख, जगह का किराया, कर्मचारियों का वेतन, बिजली, पानी,टेलीफोन, कच्चा माल आदि अन्य खर्चे सब मिलाकर 2 से 3 लाख रूपए आ जाएगा।

इसके लिए आप प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत तरुण ऋण के अंतर्गत रु 10 लाख तक बिजनेस लोन प्राप्त कर सकते हैं। योजना के लिए आवेदन फॉर्म बैंक से प्राप्त किया जा सकता है।

 

इरेज़र मेकिंग मशीन ऑनलाइन खरीदने की जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करिए।

 

MSME में उद्योग रजिस्टर करने की जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करिए।

 

अन्य लेख पढ़िए :

म.प्र. कड़कनाथ कुक्कुट पालन योजना

सीएससी में टेलीमेडिसिन सेवा शुरू करने का प्रोसेस

साइबर कैफ़े खोलकर करिए कमाई

 

 

 

 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Home Remedy Of Pancreas Inflammation पैंक्रियाज के सूजन का घरेलू उपचार Previous post Home Remedy Of Pancreas Inflammation पैंक्रियाज के सूजन का घरेलू उपचार
ठहाके लगाना एक प्राकृतिक औषधि है Health Benefits of Laughter Next post ठहाके लगाना एक प्राकृतिक औषधि है Health Benefits of Laughter