franchisee business, business idea, small business idea, patanjali ayurved franchise, patanjali ayurved contact number, patanjali ayurved official website, patanjali ayurved, patanjali ayurved franchise online application, पतंजलि, पतंजलि आयुर्वेद,पतंजलि आयुर्वेद के फ्रैंचाइज़ी से कमायें
पतंजली आयुर्वेद की स्थापना वर्ष 2006 में योग गुरु बाबा रामदेव द्वरा आचार्य बालकृष्ण के साथ मिलकर किया गया था। इस कंपनी को स्थापित करने का मुख्य उद्देश्य प्राचीन भारतीय चिकित्सा विज्ञान को शीर्ष पर पहुँचाना था। अपने मकसद में पूर्णतया कामयाब बाबा रामदेव पतंजली आयुर्वेद के ब्रांड एम्बेसडर हैं। बाबा रामदेव की लोकप्रियता को देखते हुए पतंजली आयुर्वेद किसी प्रचार की मोहताज नहीं है।
वर्ष 2015-2016 में कंपनी का वार्षिक टर्नओवर रूपए 5000 करोड़ था। वर्ष 2015 में कंपनी का फ्यूचर ग्रुप के साथ हुए एग्रीमेंट के अनुसार अब पतंजलि के प्रोडक्ट्स बिग बाज़ार में भी उपलब्ध होंगे। इसके अलावा वर्ष 2016 तक पतंजली के 4700 रिटेल स्टोर देश भर में उपलब्ध हैं।
इसी से अंदाज लगाया जा सकता है कि इस कंपनी का फ्रैंचाइज़ी लेकर बिज़नस करना फायदे का सौदा है। यदि आप भी किसी कंपनी के फ्रैंचाइज़ी से पैसा कमाने की सोच रहें हैं। तो पतंजलि आयुर्वेद की फ्रैंचाइज़ी लेना एक बेहतरीन विकल्प है। आइये जाने इस लेख के माध्यम से पतंजलि आयुर्वेद फ्रैंचाइज़ी बिजनेस की जानकारी।
पतंजली आयुर्वेद का फ्रैंचाइज़ी कैसे प्राप्त करें
पतंजलि आयुर्वेद द्वारा डीलरशिप को निम्नलिखित चार भागों में बंटा गया है :
- नेचुरल पर्सनल केयर प्रोडक्ट
- होम केयर प्रोडक्ट
- नेचुरल बेवरेज
- नेचुरल फ़ूड प्रोडक्ट
फ्रैंचाइज़ी के लिए आवेदन (अप्लाई):
- इनमें से किसी भी एक का डीलरशिप लेने के लिए आपको पतंजलि आयुर्वेद के
- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- फिर वेब पेज पर दिए डाउनलोड आप्शन पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करने पर पतंजलि आयुर्वेद के साथ जिस प्रकार का बिजनेस आपको करना है। उसका फॉर्म भर कर सबमिट आप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आगे की जानकारी आपके ईमेल आईडी और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपको प्राप्त हो जायेगी।
पतंजलि आयुर्वेद से संबधित किसी भी जानकारी अथवा फ्रैंचाइज़ी की जानकारी लेने के लिए निम्नलिखित फ़ोन नंबर पर कॉल कर सकते हैं या एड्रेस पर स्वयं जाकर पता कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त वेबसाइट लिंक पर क्लिक करके get in touch विकल्प के अंतर्गत फॉर्म भरकर मेसेज भेज सकते हैं:
Patanjali Ayurved Limited Unit-III
Corporate Office Address:
Patanjali Food & Herbal park
Vill – Padartha, Laksar Road
Haridwar 249404, Uttrakhand – 247663
https://patanjaliayurved.org/contact.html
अन्य लेख पढ़िए :
म.प्र. कड़कनाथ कुक्कुट पालन योजना
सीएससी में टेलीमेडिसिन सेवा शुरू करने का प्रोसेस
One thought on “Patanjali Ayurved franchise Business पतंजलि आयुर्वेद के फ्रैंचाइज़ी से कमायें”
Comments are closed.
[…] […]