hand sanitizer, sanitizer, alcohol based sanitizer, alcohol based hand sanitizer, business, small business idea, business ideas, हैण्ड सैनिटाईजर, एल्कोहल बेस्ड हैण्ड सैनिटाईजर बिजनेस
कोरोना महामारी की वजह से हमारी दैनिक आवश्यकताओं में हैण्ड सैनिटाईजर का नाम भी शामिल हो गया है। अब जीवन से संघर्ष करने के लिए हैण्ड सैनिटाईजर का उपयोग आवश्यक हो गया है। क्योंकि हर जगह साबुन और पानी से हाथ साफ करना मुमकिन नहीं है। विशेषज्ञों की राय में कोरोना वायरस साबुन से या एल्कोहल बेस्ड हैण्ड सैनिटाईजर से हाथ साफ करने पर हीं नष्ट होता है। इसके अतिरिक्त सूर्य की अल्ट्रावायलेट किरणों से नष्ट हो सकता है। सब्जियों और फलों को गर्म पानी में नमक मिलाकर धोने से संक्रमण से बचा जा सकता है।
ऐसे में सबसे सुरक्षित और सभी जगह इस्तेमाल करने योग्य एल्कोहल बेस्ड हैण्ड सैनिटाईजर की माँग बाज़ार में बहुत बढ़ गयी है। बढ़ती माँग के अनुपात में सप्लाई पूरी न हो पाने के कारण केंद्र सरकार द्वारा डिस्टलरीज को हैण्ड सैनिटाईजर बनाने की अनुमति प्रदान की गयी है।
असल में एल्कोहल बेस्ड हैण्ड सैनिटाईजर बनाना बहुत हीं आसान है। इसे बहुत कम लागत में घर पर हीं बनाना शुरू किया जा सकता है। तो आइये जाने हैण्ड सनिटाईजर बिज़नेस शुरू करने की विस्तृत जानकारी।
स्थान
सूक्षम स्तर के उद्योग के रूप में इस व्यापार को घर पर उपलब्ध 40 वर्ग मीटर तक स्थान काफी होगा। इससे आप जगह के किराए के खर्च से बच जायेंगे।
सामग्री
हैण्ड सैनिटाईजर जेल बनाने के लिए निम्नलिखित सामग्री की आवश्यकता होगी :
- आइसोप्रोपिल एल्कोहल
- एलोवेरा जेल
- खुशबू के लिए इसेंशियल आयल
हैण्ड सैनिटाईजर स्प्रे बनाने के लिए निम्नलिखित सामग्री की आवश्यकता होगी :
- ग्लीसरोल
- आइसोप्रोपिल एल्कोहल
- हाइड्रोजन पैरोऑक्साइड
- डिस्टिल्ड वाटर
- स्प्रे बोतल
- खुशबू के लिए एसेंशियल आयल
एल्कोहल बेस्ड हैण्ड सनिटाईजर जेल बनाने की विधि
- आइसोप्रोपिल एल्कोहल – 3 कप
- एलोवेरा जेल – 1 कप
- खुशबू के लिए इसेंशियल आयल की कुछ बूँदे
सभी सामग्री को अछि तरह मिक्स करने पर हैण्ड सैनिटाईजर जेल तैयार हो जाएगा। इसके बाद जेल को लचीले प्लास्टिक के बोतल (squeeze bottle) में भरकर बाज़ार में बेच सकते हैं।
एल्कोहल बेस्ड हैण्ड सनिटाईजर स्प्रे बनाने की विधि
- आइसोप्रोपिल एल्कोहल – 3 कप
- ग्लीसरोल – 4 चम्मच
- डिस्टिल्ड वाटर – 1/4 भाग
- खुशबू के लिए एसेंशियल आयल मिलाया जा सकता है।
इन सभी सामग्रियों से युक्त मिश्रण को अच्छी तरह मिक्स करने के बाद स्प्रे बोतल में भर लीजिये।
ध्यान रखने योग्य बातें
- विशेषज्ञों के अनुसार 75% एल्कोहल बेस्ड हैण्ड सैनिटाईजर संक्रमण के रोकथाम में असरदार है।
- पीने वाली शराब जैसे – वोडका, व्हिस्की आदि हैण्ड सैनिटाईजर के लिए उपयुक्त नहीं है।
- विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार हैण्ड सैनिटाईजर का मिश्रण तैयार होने के बाद 72 घंटे छोड़ना आवश्यक है। जिससे बनाने के दौरान यदि कोई बैक्टीरिया मिश्रण में उत्पन्न हुई होगी, तो नष्ट हो जायेगी। इसके बाद बोतल में भरकर पैक करना चाहिए।
जगह
- सूक्ष्म उद्योग के रूप में आप इस व्यापार को घर में उपलब्ध जगह से हीं शुरू कर सकते हैं।
- यदि लघु उद्योग के रूप में शुरू करना चाहते हैं। तो 100 वर्ग मीटर स्थान काफी होगा।
लागत
- यदि मैन्युअल यानी बिना मशीन के प्रयोग के बिजनेस शुरू करना चाहते हैं। तो 20 हज़ार रुपये की लागत से शुरू कर सकते हैं।
- यदि हैण्ड सैनिटाईजर मशीन के प्रयोग से बिजनेस शुरू करना चाहते हैं। तो मशीन की कीमत रु 5 लाख है। इस मशीन की क्षमता 100 लीटर सैनिटाईजर बनाने की है।
- स्किल्ड लेबर की आवश्यकता होगी रसायनज्ञ – विनिर्माण में अनुभव के साथ बी.एससी। विश्लेषणात्मक रसायनज्ञ – बी.एससी एवं विश्लेषण में अनुभव होना चाहिये।
- इसके बाद जगह का किराया, लेबर चार्ज, परिवहन चार्ज, बिजली, पानी और ऑफिस सेटअप आदि कुल मिलाकर लगभग रु 1 लाख का निवेश हो जाएगा। इस प्रकार कम से कम रु 9 लाख के निवेश से बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
लाभ
समय की माँग को देखते हुए इस बिजनेस में प्रॉफिट होना तय है। जितनी अच्छी आपकी मार्केटिंग रणनीति होगी, मुनाफा की गुंजाइश उतनी हीं अधिक होगी।
बिजनेस लाइसेंस
सूक्ष्म उद्योग के रूप में व्यापार शुरू करने के लिए किसी प्रकार के लाइसेंस की आवश्यकता नहीं होगी।
लघु या माध्यम उद्योग के रु में बिजनेस शुरू करने के लिए बिजनेस लाइसेंस की आवश्यकता होगी।
एल्कोहल बेस्ड हैण्ड सनिटाईजर बिजनेस रजिस्ट्रेशन गाइडलाइन्स की जानकारी लिए लिंक पर क्लिक करिए।
इसके बाद बिजनेस टर्न ओवर के आधार एमएसएमई (MSME) सूक्ष्म, लघु एवं माध्यम उद्योग में कंपनी का रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद समय -समय पर सरकार द्वारा उद्योगों के लिए लोन सब्सिडी स्कीम का लाभ उठा सकेंगे।
ऑनलाइन हैण्ड सनिटाईजर मशीन खरीदने के लिए लिंक का प्रयोग कर सकते हैं :
https://www.indiamart.com/proddetail/hand-sanitizer-making-machine-22187133773.html
अन्य लेख पढ़िए :
म.प्र. कड़कनाथ कुक्कुट पालन योजना
सीएससी में टेलीमेडिसिन सेवा शुरू करने का प्रोसेस