T- shirt printing business, how to start T-shirt printing business, T-shirt printing manual machine price, small business idea, t-shirt printing, टी-शर्ट प्रिंटिंग का बिजनेस,टी-शर्ट प्रिंटिंग, टी-शर्ट प्रिंटिंग का बिजनेस कैसे शुरू करें
किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले बाज़ार में उसकी मांग का जायजा लेना अनिवार्य होता है। ऐसे में यदि दैनिक उपयोग की वस्तु का बिजनेस करना हो तो ज्यादा सोचने की आवशयकता नहीं होती है। खाने- पीने एवं कपड़े के बिजनेस में लाभ न हो तो हानि भी नहीं होती है। ऐसा हीं एक बिजनेस है टी शर्ट प्रिंटिंग का, इस बिजनेस को रूपए 1 लाख के अन्दर हीं शुरू किया जा सकता है।
प्रिंट वाले टी- शर्ट हमेशा फैशन में रहते हैं। लगभग सभी स्कूलों में, स्पोर्ट्स के खिलाड़ियों के टी-शर्ट एवं विभिन्न संस्थाओं में टी शर्ट पर नाम या लोगो आदि बनवाये जाते हैं। अत: ये अनुमान लगाना गलत न होगा कि इस बिजनेस से अच्छी कमाई की जा सकती है। यदि आपको भी किसी बिजनेस के विकल्प की तलाश है। तो आइये जाने टी – शर्ट प्रिंटिंग के बिजनेस की संक्षिप्त जानकारी।
टी-शर्ट प्रिंटिंग बिजनेस के लिए जगह का चुनाव
इस बिजनेस को यदि आप मैन्युअल मशीन से छोटे पैमाने से शुरू करना चाहते हैं। तो इसके लिए आपको कम से कम 50 वर्ग मीटर जगह की आवश्यकता होगी। जिसमें एक टी -शर्ट प्रिंटिंग मशीन, प्रिंटर एवं कंप्यूटर रखने की जगह तथा कच्चे माल एवं फर्नीचर आदि रखने की जगह की व्यवस्था करनी होगी।
टी- शर्ट प्रिंटिंग मशीन एवं उसकी कीमत
- हीट प्रेस (टी -शर्ट प्रिंटिंग मशीन) की कीमत – रूपए 15000 लगभग।
- इंक प्रिंटर की कीमत – 25000 हज़ार लगभग।
- कंप्यूटर की कीमत – रूपए 25000 से शुरू होती है।
टी -शर्ट प्रिटिंग की अन्य समग्री
- टैफ्लान शीट
- पेपर
- प्लेन टी -शर्ट
एक टी-शर्ट प्रिंटिंग बिजनेस शुरू करने की कुल लागत एवं प्रॉफिट
इस बिजनेस को शुरू करने में मशीनों की कीमत लगभग रूपए 65 हज़ार और अन्य सामग्री की लागत रूपए 20 हज़ार, इसके अतिरिक्त जगह का किराया एवं फर्नीचर मिलाकर 20 हज़ार रूपए। इस तरह कुल मिलाकर लगभग रूपए 1 लाख के इन्वेस्टमेंट में आप अपने खर्चे को एडजस्ट कर सकती हैं। यदि आप चाहें तो रूपए 50 हज़ार लगाकर थोक में प्लेन टी -शर्ट खरीदकर प्रिंट कर दुकानों में सप्लाई कर सकती हैं।
एक अनुमान के अनुसार एक टी शर्ट मैन्युअल मशीन से प्रिंट करने पर रूपए 30 अधिकतम लागत आती है, और बाज़ार में प्लेन टी-शर्ट को प्रिंट करने का मूल्य रूपए 150 से 200 रूपए तक है। यदि स्कूल या किसी संस्था से हज़ारो की संख्या में टी-शर्ट प्रिंटिंग का आर्डर मिलता है। तो उसका बाज़ार मूल्य रूपए 50 से 70 रूपए तक है। इससे अनुमान लगाया जा सकता है प्रत्येक टी – शर्ट को प्रिंट करने में आपको कम से कम लगभग रूपए 50 -100 तक का प्रॉफिट मिल जाएगा।
मैन्युअल मशीन ऑनलाइन खरीदने के लिए लिंक पर क्लिक करिए।
बिजनेस आइडियाज के लिए लिंक पर क्लिक करिए।
अन्य लेख पढ़िए :
म.प्र. कड़कनाथ कुक्कुट पालन योजना
सीएससी में टेलीमेडिसिन सेवा शुरू करने का प्रोसेस