slipper making business, slipper manufacturing business, how to start slipper manufacturing business, चप्पल बनाने का बिजनेस, small business ideas, business idea, चप्पल का बिजनेस,चप्पल बनाने के बिजनेस की लागत
चप्पल एक ऐसी वस्तु है, जिसका उपयोग मानव जाति द्वारा अपने पैरों की सुरक्षा के लिए किया जाता है। इसकी मांग से बाज़ार हमेशा गर्म रहने वाला है। सभी प्रकार के चप्पलों में स्लिपर की मांग सबसे ज्यादा होती है। इसका उपयोग घरों में आरामदायक चप्पल होने के कारण किया जाता है। इसकी उपयोगिता को देखते हुए ये अनुमान लगाना गलत नहीं होगा कि स्लिपर बनाने का उद्योग स्थापित करने में हानि की गुंजाइश न के बराबर है।
किसी भी बिजनेस को करने से पहले बाज़ार में उसकी माँग और अपने बजट का ध्यान रखना आवश्यक होता है। ऐसे में यदि किसी दैनिक उपयोग की वस्तु के बिजनेस का विकल्प अपने बजट में बैठ रहा हो। तो बेझिझक उस बिजनेस की शुरूआत कर देनी चाहिए। यदि आपको भी बिजनेस के किसी ऐसे विकल्प की तलाश है। तो आइये जाने चप्पल बनाने के बिजनेस की जानकारी।
चप्पल बनाने के उद्योग के लिए जगह
इस उद्योग को स्थापित करने के लिए आपको बिजली एवं परिवहन की सुविधायुक्त स्थान का चयन करना होगा। इसके अतिरिक्त यदि उद्योग आबादी के करीब होगा। तो आपको उत्पाद की मार्केटिंग एवं बिक्री में सहायता मिलेगी। चूँकि स्लिपर तैयार करने में कई मशीनों की जरुरत होती है। इसलिए आपको लगभग 200 से 250 वर्ग मीटर जगह की आवश्यकता होगी।
चप्पल उद्योग के लिए कच्चा माल एवं उसकी कीमत
- हवाई रबर शीट्स लगभग रूपए 400 प्रति शीट्स
- स्ट्रैप्स शीट्स लगभग रूपए 5 प्रति शीट्स
- पैकिंग मटेरियल की लागत में आप अपने बजट के अनुसार कम-ज्यादा कर सकते हैं
चप्पल बनाने की मशीन एवं उसकी कीमत
- सोल कटिंग मशीन की कीमत रूपए 90,000 से शुरू होती है
- ड्रिल मशीन की कीमत लगभग रूपए 15,000
- ग्राइंडर की कीमत लगभग रूपए 7 से 8 हज़ार
- स्ट्रैप्स मेकिंग मशीन की कीमत लगभग रूपए 7 से 8 हज़ार
- डाई (चप्पल के रंग के लिए)
चप्पल उद्योग को स्थापित करने की कुल लागत
स्लिपर बनाने की मशीनों की कुल लागत लगभग रूपए 3 से 4 लाख होगी। कच्चे माल के स्टॉक की कीमत मान लीजिये रूपए 2 लाख इसके बाद जगह का किराया, वर्कर्स की सैलरी,बिजली, पानी एवं परिवहन का खर्चा,पैकिंग खर्च, ऑफिस फर्नीचर तथा अन्य खर्चे मिलाकर अनुमानित रूपए 7 से 8 लाख तक की लागत आएगी।
चप्पल उद्योग का रजिस्ट्रेशन एवं लाइसेंस
- आपको अपने क्षेत्र के लोकल अथॉरिटी से चप्पल बनाने का उद्योग लगाने के लिए लाइसेंस प्राप्त करना होगा।
- अपने उद्योग को सूक्षम, लघु एवं माध्यम उद्योग (MSME) के अंतर्गत रजिस्टर करवाना होगा।
- अपनी कंपनी के नाम से बैंक अकाउंट खुलवाना होगा।
- अपनी कंपनी के नाम से पैन कार्ड बनवाना होगा।
मैन्युफैक्चरिंग उद्योग के लिए ट्रेनिंग की जानकारी प्राप्त करने का लिंक।
उद्यम रजिस्ट्रेशन की जानकारी का लिंक।
मशीन ऑनलाइन खरीदने की जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करिए।
अन्य लेख पढ़िए :
म.प्र. कड़कनाथ कुक्कुट पालन योजना
सीएससी में टेलीमेडिसिन सेवा शुरू करने का प्रोसेस