how to start Bread and breakfast business, bread and breakfast business, business idea, small business ideas, b & b business idea, ब्रेड एंड ब्रेकफास्ट बिजनेस, ब्रेड एंड ब्रेकफास्ट बिजनेस रजिस्ट्रेशन
टूरिस्ट प्लेस में रहने वाले नागरिकों के लिए केन्द्र सरकार की टूरिज्म मंत्रालय द्वारा ब्रेड एंड ब्रेकफास्ट बिजनेस को अपने घर से शुरू करने का सुनहरा अवसर दिया जा रहा है। इस योजना के अनुसार टूरिस्ट को ठहरने के लिए अपने घर के 1 कमरे से 6 कमरे तक दिया जा सकता है। टूरिस्ट जितने दिन ठहरते हैं, उसका उन्हें पेमेंट करना होता है। आइये जाने इस बिजनेस को शुरू करने की जानकारी।
बी एंड बी बिजनेस के लिए योग्यता
- आपकी प्रोपटी टूरिस्ट प्लेस में होनी चाहिए।
- आपके प्रॉपर्टी क़ानूनी तौर पर रजिस्टर्ड हनी चाहिए।
- लीज पर ली गयी प्रॉपर्टी भी बी एंड बी बिजनेस के लिए लाइसेंस ले सकती है।
टूरिस्ट को देनी होगी सुविधा
- आपको गेस्ट को सुबह का नाश्ता देना अनिवार्य होगा।
- इसके अतिरिक्त लौंड्री, वाई-फाई एवं ट्रांसपोर्ट की सुविधा देने पर रूम का चार्ज बढ़ जाता है।
- आपको टूरिस्टों के आईडी प्रूफ की फोटोकॉपी तथा गेस्ट के रिकॉर्ड का रजिस्टर मेन्टेन करना होगा।
ब्रेड एंड ब्रेकफास्ट बिजनेस के लिए रजिस्ट्रेशन :
- इस बिजनेस को शुरू करने के लिए मिनिस्टरी आफ टूरिस्म डिपार्टमेंट के वेबसाइट पर ब्रेड एंड ब्रेकफास्ट स्कीम के तहत रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए फॉर्म ए भरना होगा।
- ये फॉर्म टूरिस्ट विभाग के रीजनल ऑफिस से भी प्राप्त हो जाएगा।
- रजिस्ट्रेशन करवाने पर आपको 2 वर्ष के लिए ब्रेड एंड ब्रेकफास्ट बिजनेस करने का लाईसेंस मिलेगा।
- 2 वर्ष बाद आपको फिर से लाइसेंस के लिए अप्लाई करना होगा।
- इस बिजनेस को अपने घर से शुरू करने पर पानी और बिजली के बिल पर कमर्शियल रेट नहीं चार्ज किया जाता है।
ब्रेड एंड ब्रेकफास्ट बिजनेस के लिए रजिस्ट्रेशन फीस
- सिल्वर कटेगरी के कमरे के रूपए 3,000 और गोल्ड कटेगरी के लिए रूपए 5,000 रजिस्ट्रेशन फीस डिमांड ड्राफ्ट के द्वारा देना होगा।
- 2 वर्ष के लिए रजिस्ट्रेशन मान्य होगा इस अवधि के बाद फिर से रजिस्ट्रेशन के लिए अप्लाई करना होगा।
- फॉर्म के साथ लगाए जाने वाले डाक्यूमेंट्स सेल्फ अटेस्टेड होना चाहिए।
- दो से 6 कमरे तक किराए पर दिय जा सकता है।
ब्रेड एंड ब्रेकफास्ट बिजनेस में रूम का किराया
- टूरिस्ट से कमरे का किराया कमरे की संख्या और आपके द्वारा दी जाने वाली सुविधा पर निर्भर करेगी
- योजना के अनुसार आप रूपए 25,000 से 8,000 रूपए तक किराया ले सकते/सकती हैं।
- टूरिस्टों द्वारा दिए जाने वाला किराया हीं आपकी कमाई होगी।
बिजनेस का प्रचार
अपने बिजनेस की मार्केटिंग के लिए ब्रेड एंड ब्रेकफास्ट की प्रॉपर्टी के अंतर्गत ट्रिवागो, एक्स्पिडिया जैसी वेबसाइट पर रजिस्टर कर सकते/सकती हैं।
अधिक जानकारी के लिए लिंक का प्रयोग करें।
अन्य लेख पढ़िए :
म.प्र. कड़कनाथ कुक्कुट पालन योजना
सीएससी में टेलीमेडिसिन सेवा शुरू करने का प्रोसेस