एसबीआई मुर्गी पालन ऋण योजना SBI Poultry Loan Scheme

एसबीआई मुर्गी पालन ऋण योजना SBI Poultry Loan Scheme
0 0
Read Time:5 Minute, 52 Second

murgi palan loan yojana, sbi poultry loan scheme, poultry farming loan scheme, sbi scheme, एसबीआई मुर्गी पालन ऋण योजना,कुकुट पालन ऋण योजना,sbi business loan scheme, sbi scheme, poultry farming

प्रधानमंत्री मोदी के मिशन वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए किसानों को खेती के साथ हीं पशु पालन व्यवसाय अपनाने को प्रोत्साहित करने के लिए लोन योजना की शुरुआत की गयी है।

मुर्गी के अंडे की माँग साल भर बनी रहती है। इस व्यवसाय को कम लागत में शुरू करके अधिक मुनाफा कमाया जा सकता है। मुर्गी पालन व्यसाय को शुरू करने के लिए आबादी से दूर हटकर जगह का चुनाव करना होगा। जिससे मुर्गियाँ प्रदूषण से प्रभावित न हो सके। ग्रामीण इलाकों में मुर्गी पालन का व्यवसाय घर के पीछे खाली पड़ी जमीन में भी शुरू किया जा सकता है। इसके लिए सरकार द्वारा बैकयार्ड मुर्गी पालन योजना शुरू की गयी है।

किसान किसी भी राष्ट्रिय बैंक /सहकारी बैंक या कोआपरेटिव बैंक से पशु पालन व्यवसाय शुरू करने के लिए ऋण प्राप्त कर सकते हैं। इस लेख में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा मुर्गी पालन के लिए शुरू की गयी ऋण योजना की जानकारी आपके साथ शेयर कर रही हूँ।

मुर्गी पालन व्यवसाय शुरू करने के लिए स्थान का चुनाव

  • मुर्गी पालन के लिए स्थान का चुनाव शहर /गाँव की आबादी से हट कर करना होगा।
  • पोल्ट्री फार्मिंग शुरू करने की जगह स्वच्छ , प्रदुषण रहित होने के साथ हीं परिवहन की सुविधा का होना भी आवश्यक है।
  • मुर्गियों को रखने के लिए शेड निर्माण , चारा गृह बनवाने की आवश्यकता होगी।

एसबीआई मुर्गी पालन ऋण की पात्रता/Eligibility

  • मुर्गी पालन का अनुभव होना चाहिए या मुर्गी पालन व्यसाय का प्रशिक्षण प्राप्त होना चाहिए।
  • मुर्गी शेड बनवाने के लिए भूमि होना आवश्यक है।
  • एसबीआई में बैंक खाता होना चाहिए।
  • आप किराए , पट्टा/lease पर भूमि लेकर भी व्यसाय शुरू कर सकते हैं।

एसबीआई मुर्गी पालन ऋण के लिए डाक्यूमेंट्स

  • पहचान प्रमाण पत्र के तौर पर आधार कार्ड /ड्राइविंग लाइसेंस /पैन कार्ड/राशन कार्ड आदि।
  • निवास प्रमाण पत्र के तौर पर वोटर आईडी कार्ड /आधार कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस आदि।
  • प्रोजेक्ट रिपोर्ट की फोटोकॉपी।
  • प्रोजेक्ट लके लिए चयनित भूमि के डाक्यूमेंट्स की फोटोकॉपी।

एसबीआई मुर्गी पालन लोन की शर्तें

  • मुर्गी पालन परियोजना लागत का 75% लोन प्राप्त होगा।
  • लोन का 25% धनराशी मार्जिन मनी के रूप में लाभार्थी को देना होगा।
  • मुर्गी पालन के लिए निर्धारित भूमि पर शेड एवं अन्य बुनियादी ढाँचे निर्मित हों या कम से कम 50% निर्माण किया गया हो।
  • ऋण प्राप्त होने के 6 महीने बाद से किश्त चुकाना शुरू करना होगा।
  • द्वि मासिक किश्तों में 5 वर्ष की अवधि के अन्दर ऋण चुकाना होगा।
  • ऋण पर ब्याज की जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करिए।
  • एसबीआई द्वारा 5,000 मुर्गियों से व्यसाय शुरू करने के लिए रु 3,00,000 ऋण प्रदान किया जाता है।
  • योजना के तहत अधिकतम रु 9 लाख तक का ऋण प्राप्त किया जा सकता है।

एसबीआई मुर्गी पालन ऋण के लिए आवेदन/Application

  • लोन आवेदन करने के लिए अपने निकट के एसबीआई शाखा से संपर्क करना होगा।
  • बैंक में लोन आवेदन फॉर्म भरने के साथ हीं आवश्यक डाक्यूमेंट्स की फोटोकॉपी संलग्न करके जमा करना होगा।
  • बैंक द्वारा आवेदन पावती रसीद प्रदान किया जाएगा। इस रसीद में आवेदन संख्या. जन्म तिथि एवं मोबाइल नंबर लिखा होगा। आवेदन संख्या की सहायता से ऋण आवेदन की स्थिति पता किया जा सकेगा।
  • इसके बाद लोन जारी होने से सम्बंधित सूचना बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त हो जायेगी।

एसबीआई मुर्गी पालन ऋण योजना के स्त्रोत की जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करिए।

मुर्गी पालन प्रशिक्षण से सम्बंधित जानकारी के लिए निम्नलिखित एड्रेस पर पता किए जा सकता है :

हेड, टेक्नोलॉजी ट्रांसफर सेक्शन, CARI, इज्जत नगर, बरेली
पिन- 243112
उत्तर प्रदेश

Happy
Happy
100 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
मर्दाना कमजोरी का आयुर्वेदिक उपचार Mardana Kamjori ka Ayurvedic Upchar Previous post मर्दाना कमजोरी का आयुर्वेदिक उपचार Mardana Kamjori ka Ayurvedic Upchar
आँखों में काजल लगाने के टिप्स Tips For Applying Kajal On Eyes Next post आँखों में काजल लगाने के टिप्स Tips For Applying Kajal On Eyes

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

One thought on “एसबीआई मुर्गी पालन ऋण योजना SBI Poultry Loan Scheme

Comments are closed.