Aadhaar Center Franchise Application Process आधार केंद्र की फ्रेंचाइजी फ्री में लेने की आवेदन प्रक्रिया

Aadhar Center Franchise Application Process आधार केंद्र की फ्रेंचाइजी फ्री में लेने की आवेदन प्रक्रिया
0 0
Read Time:8 Minute, 23 Second

aadhar kendra franchisee, aadhar center franchisee application, aadhar center license, aadhar center license exam , aadhar center license exam admit card download, aadhar center franchisee license exam registration process, small business ideas, business ideas, franchisee business idea

 

दोस्तों यदि कम पूंजी के निवेश से बिजनेस शुरू करने की सोच रहें हैं। तो इस आर्टिकल में मैं फ्री में बिजनेस शुरू करने की जानकारी आपके साथ शेयर कर रही हूँ। कम पूँजी की व्यवस्था होने पर बिजनेस शुरू करना जोखिम भरा हो सकता हैं। क्योंकि बिजनेस में घाटा और मुनाफा होना स्वाभाविक है। ऐसी दशा में किसी विश्वसनीय कंपनी की फ्रैंचाइज़ी लेकर बिजनेस शुरू करना सबसे सुरक्षित विकल्प होता है।

 

 

वैसे तो किसी भी बड़ी कंपनी की फ्रैंचाइज़ी बिजनेस शुरू करने के लिए भी पूँजी निवेश की आवश्यकता पड़ती है। किन्तु आधार केंद्र की फ्रैंचाइज़ी आप मुफ्त में प्राप्त कर सकते हैं। आइये जाने आधार केंद्र की फ्रैंचाइज़ी लेने की प्रक्रिया की जानकारी।

आधार केंद्र फ्रैंचाइज़ी की शर्तें

  • आधार केंद्र खोलकर पैसा कमाने के लिए आधार केंद्र का लाइसेंस प्राप्त करना होगा। इसके लिए uidai द्वारा आयोजित परीक्षा पास करनी होगी।
  • फ्रैंचाइज़ी प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (UIDAI) की वेबसाइट पर परीक्षा देनें के माध्यम से फ्रैंचाइज़ी की पात्रता की शर्ते पूरी करनी होगी।
  • uidai की परीक्षा पास करने के बाद आधार टेस्टिंग एंड सर्टिफिकेशन की ऑफिसियल वेबसाइट NSEIT से ऑनलाइन लाइसेंस का सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकेंगे।
  • इसके बाद आप चाहे तो अपने आधार केंद्र को केंद्र सरकार से मान्यता प्राप्त आधार केंद्र में बदल सकते हैं। इसके लिए कॉमन सर्विस सेण्टर (CSC) में रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।

आधार केंद्र पर किये जाने वाले कार्य एवं कमाई

  • नया आधार कार्ड बनाना।
  • पुराने आधार कार्ड में करेक्शन/सुधार करना एवं आधार कार्ड अपडेट करना।
  • आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक करना।
  • आधार कार्ड में मोबाइल नंबर,ईमेल आईडी अपडेट करना।
  • आधार कार्ड में फोटो अपडेट करना आदि।


आधार केंद्र पर आधार कार्ड से सम्बन्धित सभी कार्यों के लिए केंद्र सरकार द्वारा रेट फिक्स किया गया है। दोस्तों आजकल हर नागरिक के लिए सरकारी योजनाओं, बैंक अकाउंट खोलने, सेवाओं एवं पहचान पत्र आदि कार्यों के लिए आधार कार्ड बनवाना अनिवार्य हो गया है। इसके अतिरिक्त बच्चों के लिए 5 वर्ष पुरे करने और 15 वर्ष पुरे करने पर आधार कार्ड अपडेट करवाना अनिवार्य होता है। तो आप सोच हीं सकते हैं कि इस बिजनेस को शुरू करके आप अच्छी कमाई कर सकेंगे।

 

आधार केंद्र लाइसेंस प्राप्त करने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस

  • आधार केंद्र लाइसेंस ऑनलाइन प्राप्त करने के लिए NSEIT आधार टेस्टिंग एंड सर्टिफिकेशन वेबसाइट लिंक पर क्लिक करिए।
  • इस पेज में create new user लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब xml file upload और share code के विकल्प को भरना होगा।
  • xml फाइल और शेयर कोड डाउनलोड करने के लिए resident uidai offline kyc लिंक पर क्लिक करिए।
  • इस पेज में आधार कार्ड नंबर और सिक्यूरिटी कोड लिखने के बाद आपके आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर पर ओटिपी/OTP का मेसेज प्राप्त होगा।
  • ओटिपी लिखने के बाद चार अंकों का शेयर कोड बनाना होगा।
  • फिर आपके कंप्यूटर पर xml फाइल डाउनलोड करने का लिंक आ जाएगा। ये फाइल पासवर्ड प्रोटेक्टेड होगी। आपके द्वारा बनाए गए चार अंकों के शेयर को डालने पर ये फाइल खुल जायेगी। इसके बाद xml फाइल को डाउनलोड कर सकेंगे।
  • इसके बाद nse testing and certification वेबपोर्टल लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड किये हुए xml को अपलोड करना होगा। इसके बाद चार अंकों का शेयर कोड लिखने के बाद extract विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • फिर फॉर्म में आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर आदि डिटेल्स भरने के बाद submit विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर यूजर आईडी और पासवर्ड का मेसेज प्राप्त होगा।
  • फिर आपको यूजर आईडी और पासवर्ड की सहायता से nse testing and certification वेबपोर्टल पर जाकर login करना होगा।
  • इसके बाद आधार केंद्र लाइसेंस प्राप्त करने के लिए आवेदन फॉर्म भरना होगा। फिर डिक्लेरेशन चेक बॉक्स पर टिक करने के बाद proceed to submit विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • फिर online payment विकल्प पर क्लिक करके परीक्षा शुल्क जमा करना होगा। फिर generate receipt विकल्प पर क्लिक करके रसीद का प्रिंट आउट निकाल सकेंगे।
  • इसके बाद परीक्षा के प्रश्न पत्र का फॉर्मेट समझने के लिए mock test paper का विकल्प खुल जाएगा आप चाहे तो इस प्रश्न पत्र को सोल्व कर सकते है।
  • इसके बाद सीट बुकिंग, परीक्षा केंद्र और परीक्षा स्लॉट बुक करने का पेज सक्रीय/ activate हो जाएगा।
  • इसके बाद परीक्षा में प्रवेश के लिए एडमिट कार्ड/प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए आपको यूजर आईडी और पासवर्ड की सहायता से nse testing and certification वेबपोर्टल पर लॉग इन कर, एडमिट कार्ड डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकाल सकेंगे।
  • फिर बुक किये हुए परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड, आधार कार्ड साथ लेकर जाना होगा।
  • इसके बाद परीक्षा में पास होने पर आपका आधार कार्ड लाइसेंस सर्टिफिकेट ऑनलाइन nse testing and certification की वेबसाइट पर जेनरेट हो जाएगा। जिसे आप डाउनलोड करके प्राप्त कर सकेंगे।
  • इस प्रकार आधार केंद्र फ्रैंचाइज़ी आप प्राप्त कर सकेंगे।

 

परीक्षा से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए नीचे लिखे ईमेल आईडी या टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर सकते हैं:

Email id- [email protected]

toll free number – 022-42706500

लेख की जानकारी के स्त्रोत के लिए लिंक पर क्लिक करिए : https://uidai.nseitexams.com/MockExam/pdfs/Hindi_UIDAI.pdf

For more details watch video अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये:

https://youtu.be/QvP-Tn9q61Y

 

 

अन्य लेख पढ़े :

बाल पेन बनाने का बिजनेस

पोहा बनाने का बिजनेस

पतंजलि आयुर्वेद के फ्रैंचाइज़ी से कमायें

 

 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post Straw Pipe Making Business स्ट्रॉ पाइप बनाने का बिजनेस
अंजीर के फायदे और खाने की विधि Figs Benefits And Eating Method Next post Figs Benefits And Eating Method अंजीर के फायदे और खाने की विधि