Flipkart.com पर नेकटाई व्यापार और बिक्री प्रक्रिया Necktie Business and Selling Process on Flipkart.com

नेक टाई बनाने का बिजनेस Necktie Making Business
0 0
Read Time:7 Minute, 33 Second

necktie, नेक टाई,नेक टाई बनाने का बिजनेस, necktie business idea, necktie business, necktie making business requirements, how to sell necktie online, flipkart seller kaise bane, flipkart seller registration process, flipkart.com per product listing kaise kare, how to become flipkart seller,

 



 

नैक टाई की माँग वर्ष भर बनी रहती है। ज्यादातर स्कूलों और मैनेजमेंट कालेज में ड्रेस के साथ टाई पहनना आवश्यक होता है। कुछ ऑफिसों में और मेडिकल रिप्रेजेंटेटीव (MR) को टाई पहनना होता है एवं शेफ की ड्रेस में बो टाई आवश्यक होती है। इसके अतिरिक्त शादी, पार्टी एवं मीटिंग्स में टाई पहनने का रिवाज़ है। सर्दी के मौसम में नैक टाई की डिमांड और बढ़ जाती है। इससे अंदाज़ लगाया जा सकता है कि नैक टाई बनाने का बिजनेस शुरू करना आमदनी प्राप्त करने का अच्छा विकल्प है। आइये जाने इस लेख के माध्यम से नैक टाई बनाने के बिजनेस की जानकारी।

नैक टाई बनाने के लिए जगह 

नैक टाई का बिजनेस आप एक बड़े कमरे से शुरू कर सकतीं हैं। इसके वर्कशॉप को आप अपने घर में उपलब्ध खाली जगह से शुरू करके बिजनेस बढ़ने पर बड़ी जगह में सेटअप कर सकती हैं।

 नैक टाई बिजनेस के लिए कच्चा माल 

  • विभिन्न प्रकार के रंग एवं डिजाइन के पॉलिस्टर, सिल्क के कपड़े।
  • कपड़ों की मैचिंग के सिलाई के लिए धागे।
  • टाई की पैकिंग से सम्बंधित मटेरियल आदि।

नैक टाई बिजनेस के लिए आवश्यक उपकरण 

  • पॉवर औप्रेटेड सिंगल नीडल लॉक सिलाई मशीन
  • क्लॉथ कटाई मशीन
  • इलेक्ट्रिक आयरन
  • क्लॉथ कटिंग करने के लिए मेज
  • अन्य प्रयोग की वस्तुएं

बिजनेस रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस 

  • यदि आप बिना ब्रांड नेम के टाई का थोक में बिजनेस करती हैं। तो आपको अपने बिजनेस को MSME (माइक्रो, स्माल एवं मीडियम इंटरप्राइजेज ) में रजिस्टर करवाना होगा।
  • आपको टाई बनाने के उद्योग के लिए अपने राज्य से लाइसेंस प्राप्त करना होगा।इसके अतिरिक्त यदि आप इस बिजनेस को अपने ब्रांड नेम के साथ लघु उद्योग के रूप में शुरू करना चाहते हैं। तो आपको अपनी कंपनी का बैंक अकाउंट खुलवाना होगा।
  • अपनी कंपनी का पैन कार्ड बनवाना होगा।

नैक टाई बजनेस शुरू करने की कुल लागत

  • सिंगल नीडल लॉक आटोमेटिक सिलाई मशीन की कीमत लगभग रु 18,500 होगी। 
  • आटोमेटिक क्लॉथ कटाई मशीन की कीमत लगभग रु 20 हज़ार के अन्दर होगी।
  • सिलाई के लिए धागे, पैकिंग मटेरियल और अन्य आवश्यक उपकरण प्रेस, टेबल आदि कुल मिलाकर लगभग 1.5 लाख की शुरूआती पूँजी से अपने घर में उपलब्ध जगह से नैक टाई का बिजनेस शुरू किया जा सकता है।

नैक टाई की मार्केटिंग एवं ऑनलाइन flipkart.com पर बेचने का प्रोसेस 

नैक टाई की मार्केटिंग के लिए घर बैठे सोशल मीडिया साईट के माध्यम से ऐड द्वारा किया जा सकता है। अपने तैयार माल को ई -कॉमर्स साईट amazon.in या flipkart.com वेबसाइट की सहायता से ऑनलाइन बेचा जा सकता है। आइये जाने flipkart.com पर अपना सामान बेचने की प्रक्रिया की जानकारी।

  • फ्लिप्कार्ट ई -कॉमर्स वेबसाइट की सहायता से ऑनलाइन सामान बेचने के लिए वेबसाइट पर सेलर बनने के लिए हुड को रजिस्टर करना होगा।
  • flipkart seller रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक पर क्लिक करिए।
  • इस पेज में register now विकल्प पर क्लिक करिए।
  • अब next पेज में create your seller account फॉर्म में सभी सूचनाएं भरने के बाद sign up विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद बनाए गए पासवर्ड और ईमेल आईडी की सहायता से login करना होगा।
  • अपने एरिया का पिनकोड लिखने के बाद verify विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • फिर बिज़नेस डिटेल भरना होगा। जैसे- GSTIN नंबर लखने के बाद verify विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • फिर बैंक डिटेल्स और पैन कार्ड नंबर भरना होगा। जैसे -बैंक अकाउंट नंबर, बैंक शाखा का ifsc कोड आदि।
  • इसके बाद अपने स्टोर की डिटेल्स भरनी होगी। जैसे -अपने स्टोर का नाम , एड्रेस आदि।
  • इसके बाद आपके स्टोर के नाम से डैशबोर्ड खुल कर आ जाएगा। इस पेज में आपको add listing विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद अपने प्रोडक्ट की फोटो, प्राइस/कीमत आदि लखने के माध्यम से प्रोडक्ट के स्टॉक को अपलोड करना होगा।
  • अब आपके स्टोर के प्रोडक्ट्स फ्लिप्कार्ट वेबसाइट पर दिखने लगेंगे। फिर जैसे कोई कस्टमर आपके प्रोडक्ट के लिए आर्डर प्लेस करेगा,आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मेसेज आएगा। आपको आर्डर प्लेस किये गए प्रोडक्ट्स की पैकिंग करके तैयार रखना होगा।
  • इसके बाद फ्लिप्कार्ट कूरियर सर्विस का रिप्रेजेन्टेटिव आपके ऑफलाइन स्टोर यानी की आपके घर /दूकान/ गोदाम से सामान को पिक अप करेगा और कस्टमर के एड्रेस पर डिलीवर कर देगा।
  • इसके बाद डिलीवरी कन्फर्म हो जाने पर फ्लिप्कार्ट द्वारा अपना प्रॉफिट लेने के बाद बैंक अकाउंट में आपके प्रॉफिट का प्रतिशत ट्रान्सफर कर दिया जाएगा
  • इस प्रकार आप बिना स्टोर खोले घर बैठे ऑनलाइन अपने प्रोडक्ट को सेल करके पैसा कम सकेंगे

 

सिंगल नीडल लॉक आटोमेटिक सिलाई मशीन की कीमत के लिए लिंक पर क्लिक करिए। 

 

आटोमेटिक क्लॉथ कटाई मशीन की कीमत के लिए लिंक पर क्लिक करिए। 

 

 

अन्य लेख पढ़िए हिंदी में :

 

ब्रेड एंड ब्रेकफास्ट बिज़नेस

 

घर बैठे करिए चॉकलेट का बिजनेस

 

एल्कोहल बेस्ड हैण्ड सैनिटाईजर बनाने का बिजनेस

 

 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
बादाम खाने के फायदे और नुकसान Advantages And Disadvantages Of Eating Almonds Previous post बादाम खाने के फायदे और नुकसान Advantages And Disadvantages Of Eating Almonds
मेरे द्वारा अपनाई गयी ध्यान की प्रक्रिया Meditation Process Adopted By Me Next post मेरे द्वारा अपनाई गयी ध्यान की प्रक्रिया Meditation Process Adopted By Me

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

One thought on “Flipkart.com पर नेकटाई व्यापार और बिक्री प्रक्रिया Necktie Business and Selling Process on Flipkart.com

Comments are closed.