Skill Register Scheme कौशल पंजी योजना

Skill Register Scheme कौशल पंजी योजना
0 0
Read Time:7 Minute, 57 Second

kaushal panjee, kaushal panjee yojana, kaushal panjee registration, kaushal panjee yojana eligibility, कौशल पंजी योजना , skill register, kaushal panjee yojana documents, kaushal panjee yojana benefits, kaushal panjee online registration, कौशल पंजी योजना आवेदन

कोरोना महामारी की वजह से प्रवासी श्रमिक/ कामगार अपने -अपने घरों को लौट आयें हैं। इन प्रवासी कामगारों में कुशल और अकुशल दोनों प्रकार के बेरोजगार शामिल हैं। इन सभी बेरोजगारों को आजीविका के लिए रोजगार उपलब्ध करवाना राज्य सरकारों की प्राथमिकता बन गयी है। इसके लिए केंद्र और राज्य सरकारें कौशल विकास कार्यक्रम, स्वरोजगार के लिए ऋण सब्सिडी आदि रोजगार परक योजनायें संचालित कर रहीं हैं। किन्तु इन योजनाओं का लाभ राज्य में बेरोजगारी की समस्या पर नियंत्रण पाने के लिए काफी नहीं है। सरकार की कोशिश है कि शिक्षित बेरोजगार युवाओं को कौशल विकास कार्यक्रम के माध्यम से उनकी रूचि के ट्रेड में कुशल बनाया जाये। ताकि कार्य कुशल  युवाओं को नौकरी उपलब्ध करवाने के साथ हीं स्वरोजगार के लिए भी प्रोत्साहित किया जा सके। इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु केंद्र सरकार द्वारा कौशल पंजी योजना संचालित की गयी है।

 योजना के तहत रोजगार के इच्छुक  युवाओं को कौशल पंजी योजना में पंजीकरण करना होगा।  इसके बाद योजना के तहत अपनी रूचि के अनुसार कोर्स का प्रशिक्षण पूरा करना आवश्यक होगा। प्रशिक्षण पूरा करने वाले युवाओं को रोजगार की गारेंटी दी जायेगी। 

इस योजना को शुरू करने का उद्देश्य बेरोजगार युवाओं का डेटा एक प्लेटफार्म पर एकत्रित करना है। जिससे अकुशल युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण के माध्यम से कार्य कुशल बनाने में मदद मिल सकें। बेरोजगार युवाओं के एकत्रित आँकड़े के आधार पर केंद्र और राज्य सरकारें एकजुट होकर बेरोजगारी की समस्या का हल निकालने में अपना योगदान दे सकेंगी। इस योजना के क्रियान्वयन हेतु कौशल पंजी/Skill Register वेबसाइट और मोबाइल एप लॉन्च किया गया है। गारेंटीड रोजगार प्राप्त करने के लिए युवाओं को योजना में पंजीकरण करना आवश्यक होगा।आइये जाने कौशल पंजी योजना में ऑनलाइन आवेदन की जानकारी।

कौशल पंजी योजना की पात्रता/Eligibility

  • इस योजना में आवेदन देश का कोई भी बेरोजगार नागरिक कर सकता है। 
  • आवेदन के लिए कम से कम 8विन कक्षा पास होना चाहिए। 
  • आवेदक की आयु 18-35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। 
  • योजना में पंजीकरण केवल बेरोजगार युवा कर सकते हैं। 
  • योजना के तहत रोजगार की गारेंटी पाने के लिए प्रशिक्षण पूरा करना आवश्यक है। 

कौशल पंजी योजना पंजीकरण के दस्तावेज़/Document 

  • आधार कार्ड 
  • वोटर आईडी कार्ड 
  • एड्रेस प्रूफ/ निवास प्रमाण पत्र 
  • शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र 
  • मोबाइल नंबर 
  • ईमेल आईडी 
  • पासपोर्ट साइज़ वर्तमान की फोटो 

कौशल पंजी योजना के लाभ/Benefits 

  • योजना में पंजीकृत युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण का मुफ्त लाभ प्राप्त होगा। 
  • पंजीकृत युवा अपने शहर या शहर के आस -पास कौशल विकास प्रशिक्षण का लाभ प्राप्त कर सकेंगे। 
  • लगभग 50 प्रकार के कोर्स प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल किये गए हैं। युवा अपने पसंद के कोर्स का चयन करके प्रशिक्षण का लाभ उठा सकेंगे।
  • योजना में शामिल किये गए ज्यादातर कोर्स की अवधि 8 से 10 महीने की है। इन कोर्स में कृषि, हस्तकला, बैंकिंग एजेंट,स्वास्थ्य कर्मचारी आदि है। 
  • योजना के तहत चलाये जा रहे प्रशिक्षण को पूरा करने वाले बेरोजगार युवाओं को कम से कम तीन महीने की रोजगार की गारेंटी प्राप्त होगी। नौकरी पर उन्हें न्यूनतम रु 8,000 मासिक वेतन प्राप्त होना सुनिश्चित किया जाएगा। 
  • योजना के तहत प्रशिक्षण पूरा करने वाले युवाओं को टेबलेट प्रदान किया जाएगा। 
  • प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी उपलब्ध हो सकेगी। योजना में पंजीकृत बेरोजगार युवाओं अपने राज्य के सेवानियोजन विभाग की तरफ से कंपनी/उद्योगों में रिक्त पदों के लिए साक्षात्कार से सम्बंधित सूचना मोबाइल नंबर पर प्राप्त होती रहेगी।

कौशल पंजी योजना पंजीकरण/ Registration  

  • कौशल पंजी योजना में पंजीकरण ऑनलाइन वेबसाइट और कौशल पंजी मोबाइल एप दोनों माध्यम से किया जा सकता है।
  • कौशल पंजी वेबसाइट के माध्यम से पंजीकरण करने के लिए लिंक पर क्लिक करिए। 
  • अब पोर्टल पर दिए candidate registration विकल्प पर क्लिक करना होगा। 
  • इस पेज में fresh/new registration विकल्प पर क्लिक करना होगा। 
  • अब योजना का पंजीकरण फॉर्म खुल जाएगा। फॉर्म में सबसे पहले दिए विकल्प registration under के अंतर्गत DDUGKY और RSETI में से एक विकल्प का चयन करना होगा। 
  • यदि आप शहरी क्षेत्र के निवासी हैं, तो RSETI विकल्प का चयन करना होगा। इसके विपरीत यदि आप ग्रामीण क्षेत्र के निवासी हैं, तो DDUGKY विकल्प का चयन करना होगा। 
  • इसके बाद फॉर्म में सभी सूचनाओं को भरने के बाद डाक्यूमेंट्स अपलोड करना होगा। फिर submit विकल्प पर क्लिक करना होगा। 
  • इसके बाद पंजीकरण संख्या का मेसेज मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर प्राप्त होगा। 
  • पंजीकरण संख्या की सहायता से अपने एप्लीकेशन को ट्रैक कर सकेंगे। 
  • अपने शहर/ग्राम के निकट प्रशिक्षण केंद्र की जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करिए। 

राष्ट्रिय लघु उद्योग निगम द्वारा संचालित कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत ट्रेनिंग प्राप्त करने के लिए आयु की अधिकतम सीमा निर्धारित नहीं है। योजना की जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करिए।

For more details watch video अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये:

https://youtu.be/g_p9i2fE8Po
Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Cyber Cafe Business साइबर कैफ़े खोलकर करिए कमाई Previous post Cyber Cafe Business साइबर कैफ़े खोलकर करिए कमाई
Hibiscus Benefits For Hair गुड़हल से बनाइए स्वस्थ बाल Next post Hibiscus Benefits For Hair गुड़हल से बनाइए स्वस्थ बाल

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

One thought on “Skill Register Scheme कौशल पंजी योजना

Comments are closed.