Gramin Awas Yojana, PM Gramin Awas Yojana Online Application, पीएम ग्रामीण आवास योजना ऑनलाइन आवेदन, pm gramin awas yojana kya hai,
पीएम आवास योजना ग्रामीण का उद्देश्य देश के ग्रामीण इलाकों के बेघर परिवार और कच्चे तथा टूटे – फूटे मकानों में रहने वाले परिवारों को बुनियादी सुविधा युक्त पक्के मकान उपलब्ध करवाना है। योजना के तहत देश के सभी पात्र परिवारों को वर्ष 2022 तक पक्का मकान उपलब्ध करवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। योजना के तहत स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत रु 12,000 शौचालय निर्माण के लिए भी प्रदान किया जाता है।
पीएमएवाई के तहत देश में जरुरतमंदों के लिए वर्ष 2022 तक 2.95 करोड़ आवास निर्माण का लक्ष्य रखा गया है। पीएमएवाई-जी में रजिस्ट्रेशन के लिए वर्ष 2011 की सामाजिक आर्थिक जनगणना में नाम होना आवश्यक है। ग्रामीण निवासियों के सुविधा के लिए सरकार द्वारा AWAAS APP भी लांच किया गया है। जिससे मोबाइल से हीं रजिस्ट्रेशन की सुविधा प्राप्त हो सके। इसके अतिरिक्त पीएमएवाई -ग्रामीण की ऑफिसियल वेबसाइट से भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।आइये जाने योजना में ऑनलाइन आवेदन की जानकारी।
पीएमएवाई-जी की पात्रता/Eligibility
- बीपीएल श्रेणी के ग्रामीण परिवार
- देश के किसी भी राज्य में पक्का मकान न हो
- परिवार की वार्षिक आय रु 3 लाख से 6 लाख के बीच हो
- कच्चे – जर्जर मकान को पक्का बनवाने या नया मकान खरीदने के लिए योजना का लाभ प्राप्त किया जा सकता है
- बीपीएल श्रेणी के अल्पसंख्यक परिवार
- अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति
- सेना से रिटायर या युद्ध में शहीद हुए सैनिकों की विधवा /आश्रित परिवार
- आवेदक परिवार से आशय है पति , पत्नी और अविवाहित बच्चे
- योजना में आवेदन के लिए निम्न आय वर्ग /LIG, EWS/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग , BPL/गरीबी रेखा के नीचे श्रेणी के परिवार पात्र होंगे
पीएमएवाई-जी आवेदन के लिए डाक्यूमेंट्स
- पहचान प्रमाण पत्र के तौर पर आधार कार्ड /वोटर आईडी कार्ड/राशन कार्ड आदि
- जाति प्रमाण पत्र
- परिवार की वार्षिक आय का प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- 6 महीने का बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
- मकान पक्का करवाने के लिए आवेदन की दशा में आवेदक और न हीं परिवार के किसी सदस्य के नाम पक्का मकान है इसको प्रमाणित करने के लिए शपथ पत्र
पीएमएवाई-जी की विशेषता/Features
- योजना के तहत आवास निर्माण के लिए 20 वर्ग मीटर जगह को बढ़ाकर 25 वर्ग मीटर कर दिया गया है। इस में रसोईं भी शामिल है। यानी मकान निर्माण के लिए जगह का क्षेत्रफल 25 वर्ग मीटर होना चाहिए।
- मैदानी क्षेत्र में मकान बनवाने के लिए सहायता राशि रु 70 हज़ार से बढ़ाकर रु 1.20 लाख और पर्वतीय क्षेत्र में सहायता राशि रु 75 हज़ार से बढ़ाकर रु 1.30 लाख कर दिया गया है।
- प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत रु 12,000 शौचालय निर्माण के लिए दिया जाता है।
- वर्ष 2011 के सामाजिक आर्थिक जनगणना के आधार पर एवं ग्राम सभा द्वारा लाभार्थियों के चयन का क्रियान्वयन किया जाता है।
- लाभार्थियों के बैंक खाते /डाक खाते में योजना की सहायता राशि डीबीटी/डायरेक्ट डेबिट ट्रान्सफर से भुगतान की जाती है।
- पीएमएवाई के अंतर्गत मकान का न्यूमतम क्षेत्रफल 25 वर्ग मीटर होना चाहिए।
- अधिकतम रु 6 लाख तक के ऋण पर ब्याज सब्सिडी 6.5% प्राप्त होती है। यदि इससे ज्यादा ऋण लेना है तो अतिरिक्त ऋण की राशि पर बैंक की सामान्य ब्याज दर से ऋण चुकाना होगा।
- पीएमएवाई-जी के तहत लाभार्थियों का चुनाव वर्ष 2011 के सामाजिक आर्थिक जनगणना के आधार पर चिन्हित बेघर या जर्जर कच्चे मकान में रहने वाले परिवारों का चयन किया जाता है। इसके अतिरिक्त लाभार्थियों का फाइनल लिस्ट बनाने के लिए ग्राम पंचायतो को भी शामिल किया जाता है।
पीएमएवाई-ग्रामीण में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस
- पीएमएवाई -ग्रामीण में Awaas App या ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।
- प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में आवेदन के लिए क्षेत्रीय ग्राम पंचायत से यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त करना होगा।
- इस के बाद पीएमएवाई -ग्रामीण की ऑफिसियल वेबसाइट पर प्राप्त यूजर नेम और पासवर्ड की सहायता से लॉग इन करना होगा।
- पीएमएवाई -ग्रामीण की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने क एलिए लिंक पर क्लिक करिए।
- इस पेज में Awaassoft विकल्प के अंतर्गत data entry विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- फिर data entry for awaas plus विकल्प के नीचे दिए login विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद अपने राज्य /state का चयन करना होगा।
- इसके बाद ग्राम पंचायत से प्राप्त यूजर नेम और पासवर्ड की सहायता से लॉग इन करना होगा।
- इसके बाद पीएमएवाई ग्रामीण योजना का रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा। इस फॉर्म को भरने के बाद सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद submit विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर लिख कर आएगा। इस नंबर की सहायता से पीएमएवाई ग्रामीण योजना लिस्ट में अपना नाम जाँच सकेंगे।
For more details watch video अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये:
अन्य लेख पढ़िए :
3 thoughts on “PM Gramin Awas Yojana Online Application पीएम ग्रामीण आवास योजना ऑनलाइन आवेदन”
Comments are closed.
ज़मीन नहीं होने पर क्या ये सुविधाएं सम्भव है
नहीं।
[…] विकास कार्यक्रम, स्वरोजगार के लिए ऋण सब्सिडी आदि रोजगार परक योजनायें संचालित कर […]