Part Time/Full Time Employment Opportunity In Amazon Flex Program अमेज़न फ्लेक्स प्रोग्राम में पार्ट टाइम/फुल टाइम रोजगार का अवसर

Part Time/Full Time Employment Opportunity In Amazon Flex Program अमेज़न फ्लेक्स प्रोग्राम में पार्ट टाइम/फुल टाइम रोजगार का अवसर
0 0
Read Time:11 Minute, 1 Second

amazon, amazon flex, amazon.in, amazon india, अमेज़न फ्लेक्स, अमेज़न फ्लेक्स प्रोग्राम, amazon flex program kya hai, amazon delivery partner, amazon delivery partner eligibility, amazon flex program documents, delivery partner salary, delivery partners ke kaam, amazon delivery partner income, amazon delivery partner program online application, employment scheme, courier delivery program, बिज़नेस आईडिया, business ideas

 

 

 

 

 

 

 

ई -कॉमर्स क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी अमेज़न द्वारा सामान की डिलीवरी कस्टमर्स तक जल्दी पहुँचाने के लिए डिलीवरी बॉय भर्ती प्रोग्राम शुरू किया गया है। इस कार्यक्रम को अमेज़न फ्लेक्स के नाम से शुरू किया गया है। जैसा कि हम सब जानते हैं कि अमेज़न इंडिया वेबसाइट पर लगभग सभी प्रकार की वस्तुयें उपलब्ध होती हैं। इस कंपनी से ऑनलाइन भारत के किसी भी शहर में घर बैठे खरीदारी की जा सकती है।

 

वर्तमान में ऑनलाइन शौपिंग के बढ़ते चलन को देखते हुए अमेज़न कंपनी द्वारा भारत के दूर -दराज इलाकों में भी कम समय में सामान की डिलीवरी ग्राहकों को उपलब्ध करवाने के लिए अमेज़न डिलीवरी सर्विस प्रोवाइडर्स कार्यक्रम भी शुरू की गयी है। इससे कंपनी की डिलीवरी नेटवर्क का विकास हो सकेगा। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए अमेज़न डिलीवरी सेंटर्स पर अमेज़न फ्लेक्स प्रोग्राम के अंतर्गत रोजगार के इच्छुक युवाओं, स्टूडेंट्स,सिक्यूरिटी गार्ड्स आदि को पार्ट टाइम /फुल टाइम अमेज़न डिलीवरी पार्टनर के रूप में जुड़ने का ऑफर दिया जा रहा है।

 

दोस्तों इस नौकरी में अपनी सहूलियत के अनुसार समय तय करने की सुविधा है। अमेज़न कंपनी की तरफ से आपको प्रति घंटे के हिसाब से पेमेंट किया जाता है। आप जितना टाइम इन्वेस्ट करेंगे, उतनी हीं ज्यादा आपकी इनकम होगी। आइये जाने अमेज़न फ्लेक्स प्रोग्राम के तहत रोजगार प्राप्त करने की प्रक्रिया क्या है?

 

अमेज़न फ्लेक्स/Amazon Flex क्या है

अमेज़ॅन फ्लेक्स एक ऐसा कार्यक्रम है जिसके अंतर्गत डिलीवरी पार्टनर के रूप में जुड़कर अमेज़न कंपनी के ऑर्डर्स की डिलीवरी कार्य किया जा सकता है। कंपनी के पास सभी प्रकार के प्रोडक्ट्स जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स, घरेलू आवश्यक वस्तुएं, राशन का सामान, कपड़े, जुटे -चप्पल , खिलौने, स्टेशनरी आइटम आदि के आर्डर के पर्सल्स की डिलीवरी का काम होता है। प्रत्येक शहर में अमेज़न कंपनी के सेण्टर होते हैं। इन सेंटर्स पर डिलीवरी बॉयज की आवश्यकता होती है। जिसके लिए अमेज़न द्वारा डिलीवरी बॉयज भर्ती कार्यक्रम की शुरुआत की गयी है।

 

अमेज़न फ्लेक्स/Amazon Flex प्रोग्राम के लिए पात्रता/Eligibility

  • 18 वर्ष से अधिक आयु के युवा, कॉलेज के छात्र, फ़ूड डिलीवरी का काम करने वाले , हाउस वाइफ और सुरक्षा गार्ड आदि।
  • शैक्षिक योग्यता का प्रमाण पत्र होना आवश्यक है।
  • एंड्राइड बेस्ड स्मार्ट फ़ोन होना आवश्यक है।
  • स्वयं का दो पहिया/ तीन पहिया/चार पहिया वाहन होना आवश्यक है।

 

अमेज़न फ्लेक्स/Amazon Flex प्रोग्राम के लिए डाक्यूमेंट्स

  • शैक्षिक योग्यता का सर्टिफिकेट
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • वाहन के बीमा के डाक्यूमेंट्स
  • वाहन के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट /RC

 

अमेज़न फ्लेक्स/Amazon Flex प्रोग्राम के तहत कार्य

अमेज़न इंडिया के द्वारा सभी शहरों में 7:00 AM – 8:00 PM तक ऑर्डर्स की डिलीवरी का कार्य किया जाता है। प्रत्येक शहर के हर इलाके के लिए अलग -अलग डिलीवरी बॉयज नियुक्त किये जाते हैं। आपकों अपने इलाके के ऑर्डर्स की डिलीवरी प्रतिदिन करनी होती है। अमेजन सेण्टर से लगभग 10 -15 किलोमीटर के दायरे में ऑर्डर्स को डिलीवर करना होता है। आप अपनी सहूलियत के अनुसार पार्ट टाइम या फुल टाइम जॉब कर सकते हैं।

 

अमेज़न फ्लेक्स/Amazon Flex प्रोग्राम के तहत रोजगार से कमाई/Income

कंपनी द्वारा अमेज़न फ्लेक्सी प्रोग्राम के तहत डिलीवरी बॉयज को प्रति घंटे की दर से रु 120 – 140 रु पेमेंट किया जाता है।

 

अमेज़न फ्लेक्स/Amazon Flex प्रोग्राम में आवेदन/Application

  • अमेज़न सेंटर्स पर डिलीवरी सर्विस प्रोवाइडर का कार्य करने के लिए ऑनलाइन अमेज़न फ्लेक्स वेबपोर्टल पर दिए फॉर्म को भरना होगा।
  • अमेज़न फ्लेक्स प्रोग्राम में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए लिंक पर क्लिक करिए।

 

amazon flex pics

 

  • इस पेज पर दिए फॉर्म में नाम, शहर, पिन कोड, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी लिखने के बाद वाहन के प्रकार का चयन करना होगा।
  • फिर Get The App विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद AMAZON FLEX मोबाइल एप डाउनलोड करने का लिंक प्राप्त होगा इस लिंक पर क्लिक करके एप अपने स्मार्ट फ़ोन में डाउनलोड करना होगा।
  • फिर AMAZON DELIVERY SERVICE PROVIDER के लिए ऑनलाइन अप्लाई काना होगा।
  • इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर अमेज़न इंडिया कंपनी की तरफ से मेसेज के माध्यम एप्लीकेशन स्वीकार करने और डिलीवरी बॉय के रूप में जुड़ने की सूचना दी जायेगी।

 

जानकारी का स्त्रोत :

अमेज़न फ्लेक्स प्रोग्राम 

 

For more details watch video अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये:

 
https://youtu.be/lZZ-QnAgDMQ

 

 

 

 

 

अन्य बिज़नेस आईडिया की जानकारी पढ़ें :

 

बिजनेस की मार्केटिंग एवं ऑनलाइन flipkart.com पर सामान बेचने का प्रोसेस

 

म.प्र. कड़कनाथ कुक्कुट पालन योजना

 

सीएससी में टेलीमेडिसिन सेवा शुरू करने का प्रोसेस

 

 

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न :

 

अमेज़न फ्लेक्स क्या है?

 

amazon.in वेबसाइट पर उपलब्ध सामानों की खरीदारी ऑनलाइन कस्टमर द्वारा की जाती है। इन सामानों को कस्टमर के एड्रेस पर डिलीवर करने के लिए अमेज़न फ्लेक्स प्रोग्राम को शुरू किया गया है। इस प्रोग्राम के अंतर्गत 

 महिला /पुरुष स्वतंत्र ठेकेदार के तौर पर जुड़कर डिलीवरी बॉय/गर्ल के रूप में अपनी सेवा प्रदान कर सकते हैं।

 

अमेज़न फ्लेक्स प्रोग्राम के अंतर्गत डिलीवरी बॉयज/गर्ल्स की सैलरी कितनी होती है?  

 

कंपनी द्वारा अमेज़न फ्लेक्स प्रोग्राम के तहत डिलीवरी बॉयज को प्रति घंटे की दर से रु 120 – 140 रु पेमेंट किया जाता है। मासिक सैलरी डिलीवरी बॉयज/गर्ल्स द्वारा प्रतिदिन पैकेज की डिलीवरी की मात्रा पर निर्भर करती है। 

 

क्या अमेज़न डिलीवरी पार्टनर के पास स्वयं का वाहन होना आवश्यक है? 

 

अमेज़ॅन वेबसाइट पर घरों में उपयोग की जाने वाली अनेक प्रकार के आइटम उपलब्ध हैं। जिनमें इलेक्ट्रॉनिक्स, परिधान, किराने का सामान,घरेलू आवश्यक वस्तुएं आदि अनेक प्रकार की वस्तुओं की डिलीवरी अमेज़न वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन की जाती है।

इनमें भारी बड़ी वस्तुओं की डिलीवरी के लिए वाहन उपलब्ध करवाया जाता है। किन्तु कम वजन वाली वस्तुओं की डिलीवरी के लिए  डिलीवरी पार्टनर के पास “स्वयं का वाहन” होना आवश्यक है। 

 

क्या अमेज़न डिलीवरी पार्टनर की भर्ती पर्मानेंट होती है या कॉन्ट्रैक्ट पर?

 

डिलीवरी पार्टनर्स की नौकरी स्थायी या कॉन्ट्रैक्ट पर नहीं होती है। आपके कार्य प्रदर्शन के आधार पर आपको कभी भी नौकरी से निकाला भी जा सकता है। यह पूर्णतया स्वतंत्र आपकी इच्छा पर होती है। आप जब चाहें नौकरी छोड़ सकते हैं। 

 

क्या अमेज़न डिलीवरी पार्टनर्स को बीमा का लाभ प्रदान करता है?

 

डिलीवरी पार्टनर्स को ग्रुप बीमा पालिसी के तहत अमेज़न सभी वाहन चालकों को कवर करता है। किन्तु इस बीमा पालिसी में शामिल होने के लिए फॉर्म भरते वक्त नियम एवं शर्तों को स्वीकार करना आवश्यक है। इस बीमा पालिसी के अंतर्गत अमेज़न कंपनी के सामान की डिलीवरी करने या डिलीवरी न हो पाने की दशा में सामान को वापस लेकर लौटने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त होने पर मृत्यु या स्थायी अपंगता होने की दशा में रु 5,00,000 तक की राशि प्रदान की जाती है।  

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post Incense Sticks Making Business अगरबत्ती बनाने का बिजनेस
टोमेटो सॉस बनाने का बिजनेस Tomato Sauce Making Business Next post टोमेटो सॉस बनाने का बिजनेस Tomato Sauce Making Business

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

3 thoughts on “Part Time/Full Time Employment Opportunity In Amazon Flex Program अमेज़न फ्लेक्स प्रोग्राम में पार्ट टाइम/फुल टाइम रोजगार का अवसर

Comments are closed.