आँखों में काजल लगाने के टिप्स Tips For Applying Kajal On Eyes

आँखों में काजल लगाने के टिप्स Tips For Applying Kajal On Eyes
0 0
Read Time:3 Minute, 35 Second

how to apply kajal on eye, tips of preventing kajal smudge, precaution of applying kajal, method of applying kajal,काजल लगाने के टिप्स, आँखों में काजल कैसे लगायें, आँखों में काजल लगाने के टिप्स

चेहरे की मेकअप में आँखों के काजल की अहम भूमिका है। बिना काजल के मेकअप अधूरा रहता है। काजल लगाने से आँखे चमकदार और खुबसूरत दिखती हैं। जिससे चेहरे की खूबसूरती बढ़ जाती है। यही काजल यदि फ़ैल जाए तो चेहरे की खूबसूरती में धब्बे की तरह नज़र आती है। ऐसा लगता है कि आँखों के नीचे डार्क सर्कल्स हों या फिर रोने के कारण काजल फ़ैल गयी हो।

इसलिए जरुरी है कि काजल सही से लगाया जाये। गर्मियों में या ऑयली स्किन वालों को अक्सर काजल फैलने की समस्या का समाना करना पड़ता है। किन्तु काजल लगाने से पहले कुछ सावधानियाँ बरतने से इस मुश्किल से बचा जा सकता है। तो आइये जाने इस लेख के माध्यम से काजल लगाने का सही तरीका।

काजल को फैलने से बचाने के टिप्स :

ऑयली स्किन के लिए काजल लगाने के टिप्स

  • ऑयली स्किन वालों को काजल लगाने से पहले चेहरे को साफ़ से धो कर सुखा लें
  • फिर आयल कण्ट्रोल माइशचराइजर आँखों के आस -पास लगायें
  • इसके बाद मेकअप ब्रश से आँखों के नीचे पाउडर लगायें
  • अब आँखों में काजल लगाएं

वाटरप्रूफ काजल का प्रयोग

यदि शादी एवं पार्टी में जाना हो तो हमेशा वाटरप्रूफ काजल हीं इस्तेमाल करना चाहिए।

काजल फैलने से रोकने के टिप्स

  • काजल को फैलने से बचाने के लिए पहले आई शैडो को एक पतले ब्रश से काजल की तरह आँखों के ऊपर लगाएं
  • इसके बाद काजल की लाइन लगाएं ।
  • इससे काजल लम्बे समय तक नहीं फैलेगी।

आँखों पर काजल की मोती लाइन लगाने के टिप्स

  • काजल की मोटी लाइन आँखों की सुन्दरता में चार -चाँद लगा देती है किन्तु इसके फैलने का खतरा ज्यादा होता है। इसके लिए पहले जेल बेस्ड आई लाइनर की लाइन लगाएं
  • फिर उसके ऊपर मिक्स करते हुए काजल की लाइन लगाएं
  • इस प्रकार लगाने से काजल मोटी लगी हुई दिखेगी और जल्दी फैलेगी नहीं।

काजल लगाने का तरीका

  • काजल को आँखों के भीतरी तरफ न लगाकर बाहर ऊपर की तरफ लगाना चाहिए।
  • इस तरह काजल लगाने से जल्दी फैलती नहीं है।आजकल आँखों के ऊपर काजल लगाना फैशन में भी है
  • काजल न फैले इसके लिए हमेशा काजल लगाते समय ध्यान रखना चाहिए कि आँखों के बाहर से अन्दर की ओर काजल का प्रयोग किया जाए।
  • ऐसा इसलिए करना चाहिए क्योंकि आँखों के अंदर की तरफ नमी होने के कारण काजल में गीलापन आ जाता है। जिससे फैलने का डर रहता है।

ब्यूटी टिप्स की जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करिए।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
एसबीआई मुर्गी पालन ऋण योजना SBI Poultry Loan Scheme Previous post एसबीआई मुर्गी पालन ऋण योजना SBI Poultry Loan Scheme
कलौंजी के तेल के स्वास्थ लाभ Health Benefits Of Black Seed Oil Next post कलौंजी के तेल के स्वास्थ लाभ Health Benefits Of Black Seed Oil