Beauty Treatments From Jojoba Oil सौन्दर्य समस्या का हल है जोजोबा आयल

Beauty Treatments From Jojoba Oil सौन्दर्य समस्या का हल है जोजोबा आयल
0 0
Read Time:4 Minute, 1 Second

jojoba oil, jojoba oil for skin, jojoba oil for beautiful skin, jojoba oil for skin treatment, beauty benefits of jojoba oil, jojoba oil for wrinkles,ब्यूटी बेनेफिट्स ऑफ़ जोजोबा आयल, जोजोबा आयल के सौन्दर्य लाभ, सौन्दर्य समस्याओं का हल है जोजोबा आयल

 

जोजोबा आयल को होहोबा आयल भी कहते हैं। ये शरीर की सौन्दर्य समस्या का सम्पूर्ण हल है। जोजोबा आयल ऑयली, नार्मल और ड्राई सभी प्रकार के स्किन के लिए प्रयोग किया जा सकता है। इस तेल में हमारी स्किन से निकलने वाली तेल सीबम के गुण मौजूद होते है। ये स्किन के लिए बेहतरीन माइश्च्रराइजर है। इसको लगाने से स्किन में चिपचिपाहट नहीं होती है। ये स्किन में पूरी तरह से एब्सोर्ब हो जाता है। इसको लगाने से स्किन की प्रदूषण धूल मिटटी से होने वाले संक्रमण से बचाव होती है। आइये जाने इस लेख के माध्यम से स्किन के लिए जोजोबा आयल के फायदे।

 

 

 

बढती उम्र में जवां त्वचा पाने के लिए

बढ़ती उम्र के निशान जैसे -झुर्रियां एवं झाईयां आदि दूर करने में जोजोबा आयल का उपयोग बहुत फायदेमंद होता है। इस तेल में एंटीआक्सीडेंट की मात्रा फ्री रेडिकल्स को नष्ट करने में सहायक होती है। ये त्वचा में समा ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है। जिससे स्किन में फ्रेशनेस और ग्लो आती है। ये स्किन की डेड सेल्स को हटा कर नये सेल्स के निर्माण में सहायता करता हैं। जिससे झुर्रियां एवं झाइयाँ दूर होती हैं।

सनबर्न से स्किन की सुरक्षा करता है

जोजोबा आयल को लगाकर धूप में जाने से सूर्य की अल्ट्रावायलेट किरणों से स्किन की रक्षा होती है। ये स्किन में समा कर वैक्स की पतली पर्त की तरह मास्क बना लेता है। जिससे स्किन में सनबर्न की समस्या नहीं होती है।

मुहाँसे (Pimples) दूर करने में सहायक

जोजोबा आयल में एंटीइन्फ्लेमेट्री गुण होता है। जो त्वचा पर होने वाले घाव, मुहाँसे एवं सूजन को ठीक करने में सहायक होती है।

फटी एड़ी (बिवाई) के घाव को जल्द भरता है

फटी एड़ियों के घाव को भरने के लिए जोजोबा आयल का ईस्तेमाल बहुत कारगर सिद्ध होता हैं। इसमें पाए जाने वाले एंटीआक्सीडेंट घाव को भरने और नयी सेल्स के निर्माण में सहायक होते हैं। जोजोबा आयल को फटी एड़ियों पर रात में सोने से पहले लगाकर सोने से जल्दी आराम मिलता है।

प्राकृतिक माइश्चराइजर है जोजोबा आयल

जोजोबा आयल एक प्राकृतिक माइश्चराइजर का काम करता है। इस तेल में हमारी स्किन में पाई जाने वाली प्राकृतिक तेल सीबम के गुण पाए जाते हैं। जो हर प्रकार की स्किन के उपयोगी होता है।

 

ब्यूटी टिप्स की जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करिए।

 

अन्य लेख पढ़िए :

डबल चिन कम करने के घरेलू नुस्खे

घर पर हेयर डाई करने की विधि

टैटू बनवाने से पहले / बाद में बरती जाने वाली सावधानियां

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
ठहाके लगाना एक प्राकृतिक औषधि है Health Benefits of Laughter Previous post ठहाके लगाना एक प्राकृतिक औषधि है Health Benefits of Laughter
एनएसआईसी:कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम NSIC: Skill Development Training Program Next post एनएसआईसी:कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम NSIC: Skill Development Training Program