red wine facial, red wine facial oily skin ke liye, red wine facial karne ki vidhi, रेड वाइन फेसिअल, red wine scrub, रेड वाइन , ऑयली स्किन के लिए रेड वाइन फेसिअल
चेहरे की सुन्दरता बनाये रखने के लिए फेसिअल की अहम भूमिका है। 25 साल के उम्र के बाद महिलाओं को महीने में एक बार फेसिअल की जरुरत होती है। इससे चेहरे की स्किन में ताजगी और ग्लो बनी रहती है। ऑयली स्किन, ड्राई स्किन और नार्मल स्किन की मांग के अनुसार अलग- अलग फेसिअल के प्रकार का प्रयोग किया जाता है। इसके अतिरिक्त चेहरे की फाइन लाइंसऔर दाग-धब्बे को हटाने के लिये अलग तरह के फेसिअल का प्रयोग किया जाता है।
आजकल फेशियल करने के लिए स्किन टाइप के आधार पर वाईन का प्रयोग चलन में है। वाइन में एंटीआक्सीडेंट की मात्रा ज्यादा होती है। जो स्किन के विषैले पदार्थ को निकालने में सहायक होती है। इससे चेहरे पर तुरंत ग्लो नज़र आने लगता है। रेड वाइन में एंटीआक्सीडेंट की मात्रा ज्यादा होती है। ये समय से पहले आने वाली झुर्रियों से स्किन को बचाता है। तो आइये जाने इस लेख के माध्यम से रेड वाइन फेसिअल करने की विधि।
चेहरे को साफ करना
फेसिअल करने के क्रम में सबसे पहले चेहरे की स्किन को क्लींजिंग मिल्क से साफ करना है इसके लिए क्लींजिंग मिल्क से चेहरे की सर्कुलर मोशन में हलके हाथ से १एक मिनट तक मालिश करनी है इसके बाद कॉटन /रुई को पानी से गीला करने के बाद चेहरे को साफ़ करना है
चेहरे को स्क्रब करना
दूसरा स्टेप :
अब चेहरे की स्किन को स्क्रब करना है चेहरे के लिए स्क्रब आप बाज़ार से खरीद कर भी प्रयोग कर सकती हैं किन्तु रेड वाइन फेसिअल के लिए रेड वाइन स्क्रब का प्रयोग करना अच्छा रहता है
रेड वाइन स्क्रब बनाने की विधि
सामग्री
- चावल का आटा – 1 चम्मच
- रेड वाइन – पाँच बूँद
- गुलाब जल पेस्ट तैयार करने के लिए
चेहरे की स्किन को स्क्रब करने के लिए चावल के आटे में पांच बूंद रेड वाइन और गुलाब जल मिलाकर स्क्रब तैयार करिए। अब इस स्क्रब को स्किन पर लगाकर सर्कुलर मोशन में स्क्रब करिए। फिर चेहरे को पानी से धो लीजिये।
Steam/भाप लेना
तीसरा स्टेप :
अब चेहरे को स्टीम को दीजिये। इससे ब्लैक हेड और वाइट हेड निकल जायेंगे।
चेहरे की मालिश/Massage करना
चौथा स्टेप :
एलोवेरा जेल में पांच बूंद ग्लिसरीन की डालकर मिक्स करिए। अब इस क्रीम से चेहरे की मसाज तीन मिनट तक करिए।
फेस पैक/Face Pack लगाना
रेड वाइन फेस पैक बनाने की विधि
- नीम फेस पैक – 2 चम्मच
- रेड वाइन – 1 चम्मच पेस्ट तैयार करने के लिए
बाज़ार में मिलने वाले नीम फेस पैक में एक चम्मच रेड वाइन मिलाकर फेस पर लगाइए। फेस पैक के सूख जाने पर कपड़े में रेड वाइन लगाकर चेहरे को साफ़ करिए।
अंत में कम से कम SPF 20 वाले सनस्क्रीन को चेहरे पर अवश्य लगाइए। आप चाहें तो SPF लोशन की जगह एलोवेरा जेल में चार बूंद कैरेट सीड आयल मिलाकर चेहरे पर लगा सकती हैं। ये प्राकृतिक सनस्क्रीन लोशन का काम करेगा।
सावधानियां
- रेड वाइन फेशियल ऑयली स्किन के लिए हीं प्रयोग करना चाहिए।
- ड्राई स्किन पर रेड वाइन फेशियल करने से स्किन काली पड़ सकती है।
- रेड वाइन फेशियल बिना मुहांसे वाले ऑयली स्किन पर प्रयोग करना चाहिए।
- रेड वाइन को बिना पानी में मिलाये स्किन पर नहीं लगाना चाहिए।
ब्यूटी टिप्स की जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करिए: https://www.shahnaz.in/beauty_blog/blogs/
ऐसे हीं अन्य घरेलू नुस्खों की जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करें।
अन्य लेख पढ़िए:
बालों की समस्याओं का इलाज है मेहंदी
एंटी एजिंग क्रिम खरीदने में रखे सावधानी
बालों के अनुकूल शैम्पू का चुनाव
3 thoughts on “ऑयली स्किन के लिए रेड वाइन फेसिअल Red Wine Facial For Oily Skin”
Comments are closed.
[…] ऑयली स्किन के लिए रेड वाइन फेसिअल […]
[…] ऑयली स्किन के लिए रेड वाइन फेसिअल […]
[…] ऑयली स्किन के लिए रेड वाइन फेसिअल […]