Staple Pin Manufacturing Business स्टेपल पिन बनाने का बिजनेस

Staple Pin Manufacturing Business स्टेपल पिन बनाने का बिजनेस
0 0
Read Time:5 Minute, 6 Second

staple pin, staple pin manufacturing business, staple pin business idea, small business ideas, business ideas, स्टेपल पिन, स्टेपल पिन का बिजनेस कैसे शुरू करें, स्टेपल पिन बिजनेस शुरू करने की लागत

 

स्टेपल पिन की मांग लगभग सभी कार्यालयों, कंपनियों,स्कूलों एवं बैंकों में दैनिक कार्यों में स्टेपल पिन का प्रयोग किया जाता है। इसके अतिरिक्त जिस बिजनेस या कार्यों में पैकिंग की आवश्यकता होती है। उनमें भी स्टेपल पिन की जरुरत होती है। स्टेपल पिन स्टेपलर के साइज़ के अनुसार विभिन्न साइज़ का बनाया जाता है। इसका उपयोग चमड़ा उद्योगों, रेडीमेड कपड के ऊद्योगों, रबर उद्योगों आदि में भी पैकिंग से सम्बंधित जरूरतों को पूरा करने के लिए स्तेप्ले पिन की आवश्यकता होती है।

चूँकि ये स्टेशनरी से सम्बंधित हैं। इसलिए इसकी मांग सदा बनी रहने वाली है। स्टेपल पिन का बिजनेस रूपए 5 लाख के अन्दर हीं शुरू किया जा सकता है। अत: कम पूंजी में स्टेपल पिन का बिजनेस शुरू करके अच्छी कमाई की जा सकती है। आइये जाने इस लेख के माध्यम से स्टेपल पिन का बिजनेस शुरू करने की जानकारी।

स्टेपल पिन के बिजनेस के लिए स्थान

यदि आप केवल एक मशीन से बिजनेस शुरू करना चाहते हैं। तो आपके लिए लगभग 50 वर्ग मीटर जगह काफी होगी। इतने जगह में आप दो से तीन मशीन भी रख सकते हैं।आपको ऐसे जगह का चुनाव करना होगा जहाँ बिजली की अच्छी सुविधा हो। क्योंकि स्टेपल मशीन को चलाने के लिए 1 हार्स पॉवर की मोटर और 220 से 440 वोल्ट की आवश्यकता होती है।

स्टेपल पिन बनाने की मशीन एवं ऑफिस उपकरण की कीमत

  • आटोमेटिक स्टेपल पिन मशीन कीमत लगभग रूपए 1 लाख से शुरू होती है।
  • बेंच ग्राइंडिंग मशीन की कीमत लगभग रूपए 6,000-8,000 तक होगी।
  • मापक उपकरण, मशीन का इंस्टालेशन चार्जेज आदि मिलाकर रूपए 10 हज़ार।
  • ऑफिस फर्नीचर की कीमत लगभग रूपए 5 हज़ार।

उद्योग के लिए कच्चा माल

  • जोड़ने वाला पदार्थ
  • स्टील की तार
  • पैकेजिंग सामग्री

लोहे की तार की कीमत रूपए 30 प्रति किलो के हिसाब से 100 किलो का मूल्य रूपए 3000, बाकी मटेरियल की कीमत मिलकर लगभग रूपए 10 हज़ार होगी।

 

 

स्टेपल पिन बनाने का उद्योग शुरू करने की कुल लागत

मशीन, उपकरण, कच्चा माल, ऑफिस फर्नीचर, पैकेजिंग सामग्री आदि मिलाकर अनुमानित रूपए 1.5 लाख। इसके बाद जगह का किराया, बिजली का बिल,पानी आदि अन्य खर्चे मिलाकर लगभग अनुमानित रूपए 25 हज़ार होगा। इस प्रकार स्टेपल पिन का बिजनेस एक मशीन से शुरू करने की कुल लागत रूपए 2 लाख आएगी।

बिजनेस से लाभ

यदि एक कार्टन में 40 बॉक्सेस स्टेपल पिन के होते हैं और एक बॉक्स में 20 पैकेट्स तथा एक पैकेट में 100 पिन हों तो 800 पैकेट में 8000 स्टेपल पिन हुए और बाज़ार में एक पैकेट स्टेपल पिन की कीमत लगभग 8 रूपए हो, तो आप को प्रॉफिट होगा सभी खर्च निकालने के बाद लगभग रूपए 8-10 हज़ार। आपको अपनी प्रॉफिट बढ़ाने के लिए मशीनों की संख्या बढ़ानी पड़ेगी।

बिजनेस का रजिस्ट्रेशन

  • आपको अपने बिजनेस को शुरू करने के लिए अपने क्षेत्र के लोकल अथॉरिटी से लाइसेंस प्राप्त करना होगा।
  • सूक्षम, लघु एवं माध्यम उद्योग (MSME) के अंतर्गत अपनी कंपनी का रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।

 

ऑनलाइन MSME में कंपनी का रजिस्ट्रेशन करने की जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करिए।

 

ऑनलाइन स्टेपल पिन मशीन खरीदने के लिए लिंक पर क्लिक करिए।

 

अन्य लेख पढ़िए :

इरेज़र (रबड़) बनाने बिजनेस

बाल पेन बनाने का बिजनेस

पोहा बनाने का बिजनेस

 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Home Remedies For Snoring खर्राटे ठीक करने के घरेलू नुस्खे Previous post Home Remedies For Snoring खर्राटे ठीक करने के घरेलु नुस्खे
What is Will Power ? How much power does it have?आत्मबल क्या है? इस में कितनी शक्ति है? Next post What is Will Power? How much power does it have?आत्मबल क्या है? इस में कितनी शक्ति है?