Scrub for Soft Pink Lips नर्म गुलाबी होंठो के लिए स्क्रब

Scrub for Soft Pink Lips नर्म गुलाबी होंठो के लिए स्क्रब
0 0
Read Time:4 Minute, 32 Second

remedies for soft lips, Natural Scrub for Lips, pink soft lips, गुलाबी नर्म होंठ कैसे पायें, home remedy, होंठों के लिए स्क्रब, 

 

हमारे होंठ बेहद कोमल होते हैं। इनमें स्वयं तेल बनाने की क्षमता नहीं होती है। जिसके कारण सबसे ज्यादा मौसम के बदलाव का असर नाज़ुक होंठो को सहना पड़ता है। स्किन की चेहरे की स्किन की देखभाल करते समय हम अपने होंठों को अक्सर नज़रंदाज़ कर देते हैं। फिर होंठो के सूखेपन को दूर करने के लिए लिपस्टिक या लिपबाम लगा लेते हैं। जिसमें कैमिकल होने के कारण समय के साथ होंठ काले पड़ जाते हैं।

तेज़ धूप, तेज़ हवा एवं वायु प्रदूषण का प्रभाव हमारे होंठो को सूखा एवं पपडीदार बना देते हैं। मौसम के इन दुष्प्रभावों से होंठो की सुरक्षा के लिए हमारे घरेलू नुस्खे बहुत कारगर सिद्ध होते हैं। इनके प्रयोग से गुलाबी नर्म होंठ पाया जा सकता है। आइये जाने इस लेख के माध्यम से होंठो की देखभाल के लिए प्राकृतिक स्क्रब बनाने की विधि।

शहद का स्क्रब

तेज़ शुष्क हवा से होंठो की नमी गायब हो जाती है। जिसके फलस्वरूप होंठ सुख जातें हैं। होंठों के डेड सेल्स को हटाने के लिए शहद के प्रयोग से स्क्रब बनाने की विधि :

  • चीनी पाउडर – 1 चम्मच
  • शहद – 1/2 चम्मच 

स्क्रब करने की विधि :

  • दोनों सामग्रियों को अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट बना लीजिये।
  • अब इस पेस्ट को होंठ पर लगाकर 5 मिनट के लिए छोड़ दीजिये।
  • फिर ऊँगली के टिप से हलके -हलके स्क्रब करके होंठ को साफ़ कर लीजिये।

कॉफी से तैयार स्क्रब

  • काफी – 1 चम्मच
  • चीनी – 1/2 चम्मच
  • मलाई – 1/2 चम्मच

स्क्रब बनाने की विधि

  • पहले काफी और चीनी का पेस्ट तैयार करना है।
  • इसके बाद इस पेस्ट में मलाई डालकर मिक्स करना है।

प्रयोग विधि

  • होठो पर स्क्रब को ऊँगली के प्रयोग से लेप की तरह लगाना है।
  • लेप लगाने के 2 मिनट बाद ऊँगली के प्रयोग से हल्के से स्क्रब करते हुए हटाना है।
  • फिर गुनगुने पानी से होठों को धोने के बाद लिप बाम /वैसलीन/ एलोवेरा जेल में जो भी उपलब्ध हो लगाया जा सकता है।

इस प्रकार प्राकृतिक स्क्रब का प्रयोग शुष्क हवाओं के मौसम में हफ्ते में एक बार करने से होंठों के डेड सेल्स हट जायेंगे और होंठ जल्दी -जल्दी सूखेंगे नहीं।

 

 

होंठों को नर्म मुलायम बनाने के घरेलू उपाय

  • होंठों के डेड सेल्स हटाने के बाद नमी बनाये रखने के लिए दूध की मलाई या मक्खन लेकर ऊँगली से होंठ की मालिश करने के बाद 5 मिनट तक होंठ पर लगे रहने दीजिये।
  • फिर रुई में गुलाब जल लगाकर होंठ साफ़ कर लीजिये।
  • इस विधि का प्रयोग रात को सोने से पहले रोज़ नियमित रूप से करने से होंठों की नमी बनी रहती है, तथा होंठ गुलाबी और नर्म रहते हैं।

होंठों की देखभाल के लिए इस प्राकृतिक नुस्खे को अपनाने से होंठों पर मौसम के बदलने का प्रभाव नहीं पड़ता है।

 

ब्यूटी टिप्स की जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करिए।

 

ऐसे हीं अन्य घरेलू नुस्खों की जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करें।

 

अन्य लेख पढ़िए :

आम से बने फेसपैक से पाइये दमकती त्वचा

नेल पोलिश लगाने का तरीका

चेहरे के अनचाहे बाल को हटाने के उपाय

 

 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Different Types of fssai License एफएसएसएआई लाइसेंस के प्रकार Previous post Different Types of fssai License एफएसएसएआई लाइसेंस के प्रकार
Medicinal Properties of Flaxseedअलसी के औषधीय गुण Next post Medicinal Properties of Flaxseedअलसी के औषधीय गुण