msme udyam registration, online udyam registration, udyam registration benefits, msme classification new criteria, business registration, business idea, small business idea, msme registeration official website, msme webportal, उद्योग रजिस्टर कैसे करें , उद्योग का रजिस्ट्रेशन कराने क प्रोसेस
एमएसएमई का देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका है। देश की कुल घरेलू उत्पादों की पूर्ति में 29% का योगदान एमएसएमई का है। कोविड 19 महामारी पर नियंत्रण के लिए जारि देशव्यापी लॉकडाउन की वजह से सूक्षम, लघु एवं माध्यम उद्योग को सबसे ज्यादा आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ा है। इसके कारण देश की अर्थव्यवस्था भी प्रभावित हुयी है।
देश की अर्थव्यवस्था को पुनः पटरी पर लाने के लिए देश में एमएसएमई को नयी दिशा देना आवश्यक है। वर्तमान परिस्थितियों से उबरने के लिए हाल हीं में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा आत्मनिर्भर भारत आर्थिक पैकेज की घोषणा की गयी थी। इस पैकेज के अंतर्गत वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा 13 मई 2020 को एमएसएमई के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणा की गयी है। एमएसएमई को आर्थिक नुकसान से उबरने के रु 3 लाख करोड़ ऋण देने की राहत पैकेज की घोषणा की गयी है।
वित्त मंत्री के अनुसार इस योजना से देश की 30 लाख से अधिक एमएसएमई इकाई को व्यवसाय पुनः शुरू करने में सहायता प्राप्त हो सकेगी। बैंक ऋण सुविधा का लाभ प्राप्त करने के लिए उद्योग का एमएसएमई उद्यम मंत्रालय पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन आवश्यक है। तो आइये जाने ऑनलाइन उद्यम रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया की जानकारी।
Benefits of Enterprise Registration उद्यम रजिस्ट्रेशन के लाभ
- आत्मनिर्भर भारत आर्थिक पैकेज के तहत सूक्ष्म,लघु एवं माध्यम उद्योग के लिए केंद्र सरकार द्वारा जारी किये गए 100% आपातकालीन क्रेडिट लाइन गारंटी योजना संचालित की गयी है। इस ऋण सुविधा का लाभ प्राप्त करने के लिए एमएसएमई अधिनियम के तहत उद्यम का रजिस्ट्रेशन होना आवश्यक है।
- केंद्र सरकार द्वारा 13 मई 2020 को आत्मनिर्भर भारत पैकेज के अंतर्गत एमएसएमई के लिए 3 लाख करोड़ के ऋण राहत पैकेज की घोषणा की गयी है। वित्त मंत्री के अनुसार उद्यमी अपनी मौजूदा बैंक ऋण का 20% अतिरिक्त ऋण प्राप्त करने के पात्र होंगे।
- इसके अतिरिक्त एमएसएमई इकाई की परिभाषा में बदलाव के कारण भी सभी नयी एवं पुरानी एमएसएमई इकाई का उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है।
- उद्यम रजिस्ट्रेशन होने पर हीं सरकार द्वारा समय -समय पर उद्यगों के लिए ऋण सब्सिडी योजना, कम ब्याज दर पर बैंक ऋण का लाभ प्राप्त किया जा सकता है।
- सरकारी टेंडर खरीदने, प्रत्यक्ष कर में छूट का लाभ, कंपनी का ISO प्रमाण पत्र प्राप्त कमर्शियल बिजली बिल में सब्सिडी का लाभ आदि सुविधाओं को प्राप्त किया जा सकता है।
New Criteria For Classification Of MSME एमएसएमई के वर्गीकरण के लिए नया मानदंड
- सूक्षम उद्योगों के निवेश की सीमा रु 1 करोड़ और टर्नओवर रु 5 करोड़ होगी।
- लघु उद्योगों के लिए निवेश की सीमा रु 10 करोड़ और टर्नओवर रु 50 करोड़ होगी।
- माध्यम उद्योगों के निवेश की सीमा 20 करोड़ और टर्नओवर रु 250 करोड़ तय की गयी है।
MSME Online Registration Process एमएसएमई ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
- उद्यम रजिस्ट्रेशन के लिए सूक्ष्म, लघु और माध्यम उद्यम मंत्रालय वेबपोर्टल लिंक पर क्लिक करिए।
- इसके बाद welcome to register here विकल्प के नीचे दिए लिंक पर क्लिक करिए।
- फिर दूसरे पेज में अपना नाम और आधार कार्ड नंबर लिखन होगा। फिर चेक बॉक्स को टिक करने के बाद validate & generate otp विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद कंपनी के प्रकार का चयन करना होगा और पैन कार्ड नंबर लिखना होगा।
- अब उद्यम रजिस्ट्रेशन का फॉर्म खुल जाएगा। फॉर्म में साड़ी सूचनाएं भरने के बाद submit &get final otp विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- फिर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त otp को लिखना होगा।
- इसके बाद एप्लीकेशन नंबर प्राप्त होगा। इस नंबर की सहायता से आवेदन की स्थिति जाँच सकेंगे।
- आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद उद्यम रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट ऑनलाइन जारी कर दिया जाएगा।
- इस सर्टिफिकेट में QR code होगा। जिसे स्कैन करने पर आपके उद्योग के विवरण की जानकारी प्राप्त की जा सकेगी।
- ऑनलाइन एमएसएमई पोर्टल के माध्यम से उद्यम रजिस्ट्रेशन करने पर किसी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।
उद्यम रजिस्ट्रेशन की अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए video देखिये:
अन्य लेख पढ़ें :
एफएसएसएआई रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन प्रक्रिया
10 thoughts on “Online Udyam Registration एमएसएमई में उद्योग रजिस्टर करने की प्रक्रिया”
Comments are closed.
[…] उद्योग (MSME) के अंतर्गत अपनी कंपनी का रजिस्ट्रेशन करवाना […]
[…] […]
[…] सूक्षम,लघु एवं माध्यम उद्योग (MSME) के अंतर्गत रजिस्टर करना होगा। […]
[…] एमएसएमई उद्योग रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक पर क्लिक करिए। […]
[…] […]
[…] सूक्षम, लघु एवं माध्यम उद्योग (MSME) के अंतर्गत अपने बिजनेस को रजिस्टर करवाना होगा। […]
[…] सूक्षम, लघु एवं माध्यम उद्योग (MSME) के अंतर्गत अपने बिजनेस को रजिस्टर करवाना होगा। […]
[…] […]
[…] […]
[…] […]