How to Prepare Face Wash At Home घर पर फेस वॉश कैसे तैयार करें

How to Prepare Face Wash At Home घर पर फेस वॉश कैसे तैयार करें
0 0
Read Time:5 Minute, 15 Second

home made facewash, face wash making method, gharelu nuskhe,घर पर फेस वॉश कैसे तैयार करें , facewash, ghar paer bane facewash, natural facewash,प्राकृतिक फेसवाश, घर पर बनाएं फेसवश

 

हमारे चेहरे की त्वचा कोमल और संवेदनशील होती है। जिसके कारण चेहरे की सफाई के लिए नहाने वाले साबुन का प्रयोग न करके हम फेसवाश का प्रयोग करते हैं। किन्तु बाज़ार में मिलने वाले फेसवाश कैमिकल युक्त होते हैं। जिसके कारण बार -बार फेसवश का प्रयोग करने से चेहरे की संवेदनशील त्वचा को नुकसान पहुँचने की संभावना हो सकती है। जैसे -चेहरे की स्किन का रूखापन होना, दाने होना आदि फेयरनेस फेसवाश के नियमित प्रयोग से त्वचा पर सनबर्न होने का भी खतरा रहता है। इसके विपरीत यदि हम अपने दादी -नानी के नुस्खों के प्रयोग से बनाए गए फेसवाश से चाहे जितने बार भी फेस को धोया जा सकता है। क्योंकि घरेलू नुस्खों से तैयार फेसवाश कैमिकल रहित होते हैं। इनसे चेहरे की कोमल त्वचा को किसी भी प्रकार के नुक्सान की सम्भावना नहीं रहती है। तो आइये जाने दादी -नानी के नुस्खे से फेसवाश तैयार करने की विधि।

 

नार्मल स्किन के लिए फेसवाश बनाने की विधि

त्रिफला चूर्ण तीन प्रकार के जड़ी-बूटी से मिलकर बना होता है। हरड़, बहेड़ा और आँवला को सुखाकर चूर्ण तैयार किया जाता है। त्रिफला में आँवला की मात्रा होती है। इस कारण विटामिन सी से भरपूर होता है। जिसके कारण स्किन के दाग -धब्बे दूर होते है और चेहरे की रंगत में निखार आता है। त्रिफला पाउडर ऑयली, ड्राई और नार्मल सभी प्रकार के स्किन के लिए प्रयोग किया जा सकता है।

इस चूर्ण (पाउडर ) को गुलाब जल में मिलाकर पेस्ट तैयार कर लीजिये। फिर इस पेस्ट से चेहरे को स्क्रब करते हुए चेहरे को पानी से धो लीजिये। त्रिफला को फेसवाश और बॉडीवाश दोनों के रूप में प्रयोग किया जा सकता है। एक बार आप त्रिफला का प्रयोग करने के बाद आप साबुन से नहाना आप भूल जायेंगे।

ऑयली स्किन के लिए फेसवाश तैयार करने की विधि

ऑयली स्किन पर आयल की पर्त जमने के कारण त्वचा के रोम छिद्र बंद हो जाते हैं। जिससे मुंहासे और दाग – धब्बे की समस्या का सामना करना पड़ता है। मुल्तानी मिटटी में मैंग्निशियम क्लोराइड की मात्रा पाई जाती है। जो स्किन पर दाग -धब्बे, मुंहासे, सनबर्न जैसी समस्या को दूर करने में सहायक होता है। मुल्तानी मिटटी ऑयली स्किन टाइप के लिए बहुत फायेदेमंद होती है।

मुल्तानी मिटटी, गुलाब जल और नींबू के रस को बराबर मात्रा में मिलकर पेस्ट तैयार कर लीजिये। इस पेस्ट को 3-4 मिनट के लिए फेस पर लगा कर छोड़ दीजिये। फिर ठन्डे पानी से चेहरे को साफ़ कर लीजिये। मुल्तानी मिटटी में बिना कुछ मिक्स किये भी चेहरे को साफ किया जा सकता है। इससे ऑयली स्किन में आयल की मात्रा नियंत्रित रहती है।

ड्राई स्किन के लिए फेसवश बनाने की विधि

  • शहद – 1 चम्मच
  • त्रिफला पाउडर – 1 चम्मच
  • दही का पानी पेस्ट तैयार करने के लिए

 

 

सभी सामग्री को मिलाकर पेस्ट तैयार कर लीजिये। इस पेस्ट को चेहरे पर लगा कर 5 मिनट के लिए छोड़ दीजिये। इसके बाद नार्मल तापमान के पानी से चेहरे को साफ़ कर लीजिये।

दही प्राकृतिक ब्लीच का कार्य करती है। ये स्किन के डेड सेल्स को दूर कर स्किन की रौनक बनाए रखने में सहायक होती है।

 

ब्यूटी टिप्स की जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करिए।

 

अन्य लेख पढ़िए :

डबल चिन कम करने के घरेलू नुस्खे

घर पर हेयर डाई करने की विधि

टैटू बनवाने से पहले / बाद में बरती जाने वाली सावधानियां

 

 

 

 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Ball Pen Making Business बाल पेन बनाने का बिजनेस Previous post Ball Pen Making Business बाल पेन बनाने का बिजनेस
Weak Immune System Symptoms कमजोर इम्यूनिटी के लक्षण Next post Weak Immune System Symptoms कमजोर इम्यूनिटी के लक्षण