Hair Oil Making Business हेयर आयल बनाने का बिजनेस

hair oil making business pics
0 0
Read Time:3 Minute, 21 Second

hair oil, hair oil making business, business idea, हेयर आयल बनाने का बिजनेस, business registration, hair oil business machine price

 

बालों में तेल लगाना मानव शरीर की आवशयकता है। तेल अनेक प्रकार की जड़ी बूटियों एवं फूलों के प्रयोग से बनाये जाते हैं। तेल का प्रयोग सभी उम्र के स्त्री,पुरुष एवं बच्चे द्वारा बालों में लगाने के उपयोग किया जाता है। स्वस्थ एवं काले, लम्बे, घने बालों के लिए तेल का विशेष महत्व है। इसके अतिरिक्त सिर में ठंडक पहुंचाने के लिए एवं नमीं बनाये रखने के लिए भी हेयर आयल लगाना आवश्यक है।

अच्छी खुशबू एवं चिपचिपाहट रहित हेयर आयल की बाज़ार में ज्यादा मांग होती है। उच्च गुणवत्ता वाले हेयर आयल के बिजनेस को शुरू करके अच्छी आमदनी कमाई जा सकती है। यदि आपको भी किसी ऐसे हीं बिजनेस के विकल्प की तलाश है। तो आइये जाने हेयर आयल के बिजनेस को शुरू करने की जानकारी।

 

 

बिजनेस के लिए जगह 

इस बिजनेस को आप अपने घर से भी शुरू कर सकते हैं। छोटे पैमाने पर इस बिजनेस को शुरू करने के लिए 30 वर्ग मीटर की जगह काफी होगी।

 

कच्चा माल 

  • जैतून का तेल
  • वनस्पति आयल
  • नारियल तेल
  • आंवला एक्सट्रेक्ट
  • इत्र या परफ्यूम
  • कलर कॉस्मेटिक
  • पैकिंग के लिए विभिन्न साइज़ के बोतल

 

मशीन एवं उपकरण 

  • हीटिंग एपरेटस
  • मिक्सिंग टैंक
  • फिलिंग मशीन
  • ढक्कन सील करने की मशीन
  • फ़िल्टर करने वाले उपकरण
  • टेस्टिंग उपकरण

 

कुल लागत 

छोटे पैमाने पर यह बिजनेस 3 लाख रूपए से शुरू किया जा सकता है। इसमें रूपए 50 हज़ार कच्चे माल की कीमत, लगभग रूपए 1.5 लाख मशीन एवं उपकरण पर खर्च, जगह का कराया,लेबर चार्जेज,बिजली पानी का खर्च तथा अन्य खर्च मिलाकर रूपए रूपए 3 लाख के लगभग खर्च आ जाएगा।

 

हेयर आयल बिजनेस के लिए रजिस्ट्रेशन :

  • BIS से  गुणवत्ता सर्टिफिकेट लेना होगा।
  • MSME के अंतर्गत अपनी कंपनी को रजिस्टर करवाना होगा।
  • कंपनी के नाम का बैंक अकाउंट खुलवाना होगा।
  • कंपनी के नाम का पैन कार्ड बनवाना होगा।
  • अपने क्षेत्र के नगर प्राधिकरण से हेयर आयल का बिजनेस करने के लिए लाइसेंस प्राप्त करना होगा।

 

मशीन एवं उपकरण की कीमत से सम्बंधित जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करिए।

 

अधिक जानकारी के लिए लिंक का प्रयोग करें। 

 

अन्य लेख पढ़िए :

इरेज़र (रबड़) बनाने बिजनेस

बाल पेन बनाने का बिजनेस

पोहा बनाने का बिजनेस

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
mango face pack pics Previous post Mango Face Pack For Glowing Skin आम से बने फेसपैक से पाइये दमकती त्वचा
Business Of Making Alcohol Based Hand Sanitizer एल्कोहल बेस्ड हैण्ड सैनिटाईजर बनाने का बिजनेस Next post Alcohol Based Hand Sanitizer Business एल्कोहल बेस्ड हैण्ड सैनिटाईजर बनाने का बिजनेस