Chocolate ka Business घर बैठे करिए चॉकलेट का बिजनेस

Chocolate ka Businessघर बैठे करिए चॉकलेट का बिजनेस
0 0
Read Time:4 Minute, 48 Second

chocolate making business, how to start chocolate business, chocolate business idea, small business ideas, business idea, चॉकलेट का बिजनेस, chocolate ka business kaise shuru kare, ghar se chocolate ka business ki requirement, chocolate business ki cost, chocolate business marketing tips

 

डार्क चॉकलेट मुख्यतः कोको बिन्स के पाउडर, मिल्क पाउडर और चीनी के मिश्रण से तैयार किया जाता है। कोको बिन्स का उपयोग कोलेस्ट्राल कम करने, मष्तिस्क के सुचारू रूप से कार्य करने के लिए किया जाता है। बच्चे, बूढ़े सभी चॉकलेट के दीवाने होते हैं। आजकल सभी त्यौहार एवं पार्टी में चॉकलेट की गिफ्ट के रूप में देने का चलन हो गया है। वलेंटाइन डे पर तो विशेषकर चॉकलेट की मांग की वृद्धि हो जाती है। इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि चॉकलेट का बिजनेस शुरू करने में लाभ हीं लाभ है।

खास बात यह है कि इस बिजनेस को आप घर बैठे कम पूंजी में शुरू कर सकतीं हैं। यदि आपको भी किसी बिजनेस के विकल्प की तलाश है। तो आइये जाने इस लेख के माध्यम से चॉकलेट के बिजनेस को शुरू करने की जानकारी।

बिजनेस के लिए जगह 

चॉकलेट के बिजनेस की शुरुआत छोटे पैमाने पर आप अपनी रसोईं से कर सकतीं हैं। आजकल इ-कॉमर्स का जमाना है। तो आप डिजिटल इंडिया के तर्ज पर अपने प्रोडक्ट को घर बैठे ऑनलाइन बेच कर प्रॉफिट प्राप्त कर सकतीं हैं।

चॉकलेट के बिजनेस के लिए ट्रेनिंग 

आप चॉकलेट के बिजनेस की ट्रेनिंग किसी बेकरी शॉप से ले सकती हैं या इन्टरनेट के माध्यम से ऑनलाइन वीडियोस देखकर भी सीख सकतीं हैं। यदि आप अपने बिजनेस को बड़े पैमाने पर शुरू करना चाहती हैं। तो लिंक चॉकलेट के बिजनेस की ट्रेनिंग पर क्लिक करके ऑनलाइन कोर्स कर सकतीं हैं।

 

 

बिजनेस को शुरू करने के लिए उपकरण 

  • फ्रिज
  • माइक्रोवेव
  • मोल्डिंग (चॉकलेट को शेप देने के लिए)
  • एल्मुनियम शीट एवं पैकिंग मटेरियल

चॉकलेट बनाने के लिए सामग्री 

  • मिल्क पाउडर
  • कोको पाउडर
  • चीनी
  • ड्राई फ्रूट्स
  • एसेंस फ्लेवर के लिए

चॉकलेट के बिजनेस की लागत

फ्रिज की कीमत होगी रूपए 25 हज़ार, माइक्रोवेव की कीमत रूपए मान लीजिये रूपए 10 हज़ार, पैकिंग मटेरियल, चॉकलेट बनाने की सामग्री की कीमत आपके बजट के अनुसार मान लीजिये आप 50 रूपए से शुरू करना चाहती हैं। तो बिजनेस शुरू करने की कुल लागत 85 हज़ार और अन्य खर्चे मिलाकर आप अपने घर से इस बिजनेस को रूपए 1 लाख में शुरू कर सकती हैं।

ऑनलाइन बेचने की जानकारी 

  • किसी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर आपको अपने बिजनेस को रजिस्टर करना होगा।
  • GST (गुड्स एंड सर्विस टैक्स) में रजिस्ट्रेशन करने के बाद रजिस्ट्रेशन नंबर ई-कॉमर्स वेबसाइट को देना होगा।
  • अपनी कंपनी का पैन कार्ड नंबर और कंपनी के नाम का बैंक अकाउंट नंबर ई- कॉमर्स साईट पर देना होगा।
  • ई-कॉमर्स वेबसाइट और अपने बिजनेस को ऑनलाइन शुरू करने के लिए आपको एमओयू (लीगल एग्रीमेंट) पर ऑनलाइन साइन करना होगा।
  • इसके पश्चात आपके प्रोडक्ट ऑनलाइन वेब पोर्टल पर दिखने लगेंगे और एग्रीमेंट के अनुसार आपके प्रोडक्ट सेल होने पर वेबसाइट द्वारा अपना कमीशन लेने के बाद बची रकम आपके बैंक में ट्रान्सफर कर दिया जाएगा।

 

अधिक जानकारी के लिए लिंक का प्रयोग करें।

 

अन्य लेख पढ़िए :

म.प्र. कड़कनाथ कुक्कुट पालन योजना

एल्कोहल बेस्ड हैण्ड सैनिटाईजर बनाने का बिजनेस

आइसक्रीम बनाने का बिजनेस

 

 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Eye Care Tips स्वस्थ आँखों के लिए प्राकृतिक उपाय Previous post Eye Care Tips स्वस्थ आँखों के लिए प्राकृतिक उपाय
Precautions taken Before/After Getting Tattoo टैटू बनवाने से पहले / बाद में बरती जाने वाली सावधानियां Next post Precautions taken Before/After Getting Tattoo टैटू बनवाने से पहले / बाद में बरती जाने वाली सावधानियां