Mehndi treatment for Hair Problems बालों की समस्याओं का इलाज है मेहंदी

Mehndi treatment for Hair Problems बालों की समस्याओं का इलाज है मेहंदी
0 0
Read Time:3 Minute, 39 Second

mehndi treatment, बालों के लिए मेहंदी का प्रयोग, henna treatment for hair, mehandi treatment for hair, mehandi treatment for beautiful hair, treatment for hair problem, बालों की समस्या के लिए मेहंदी

 

हिना या मेहंदी की पत्तियों के पाउडर का प्रयोग सदियों से बालों की समस्याओं को दूर करने,बालों को रंगने एवं तलवों तथा हथेलियों में होने वाले जलन को दूर करने के लिए किया जाता है। मेहंदी में प्राकृतिक औषधीय गुण पाया जाती हैं। जो बालों की मजबूती, चमक एवं कंडिशनिंग के लिए बहुत उपयोगी होती है। स्कैल्प की खुश्की एवं डैंड्रफ की समस्या को दूर करने के लिए भी मेहंदी का पैक बनाकर लगाने से फायदा होता है।आइये इस लेख के माध्यम से जाने बालों के सौन्दर्य को बढ़ाने के लिए मेहंदी का प्रयोग करने की विधि।

 

बालों के सौन्दर्य के लिए मेहंदी का प्रयोग 

  • मेहंदी के तेल और सरसों के तेल को बराबर मात्रा में मिलाकर बालों के जड़ों में लगा कर रात भर छोड़ने के बाद सुबह बाल शैम्पू से धो लीजिये। ऐसा हफ्ते में तीन बार नियमित रूप से करने से बालों के झड़ने की समस्या दूर हो जाती है।    
  • यदि किसी लम्बी बीमारी की वजह से बालों के बढ़ने की गति धीमी हो गई हो, तो हफ्ते में एक बार मेहंदी के पाउडर में दो चम्मच आँवला पाउडर मिलाकर पैक तैयार कर लीजिये। इस पैक को लगाकर बालों में सूखने तक छोड़ दीजिये। फिर बाल को किसी माइल्ड शैम्पू     से धो लीजिये। ऐसा नियमित रूप से करने पर बाल सामान्य रूप से बढ़ने लगेंगे।
  • बालों के डैंड्रफ को दूर करने के लिए दो चम्मच मेथी के दाने को रात भर पानी में भिगोकर रखने के बाद उसी पानी में मेथी दाने को पीस कर मेहंदी पाउडर में मिलाकर बालों के जड़ों से सिरे तक लगा कर सूखने तक छोड़ दीजिये। फिर बालों को साफ़ कर लीजिये। ऐसा हफ्ते में दो बार करने से स्कैल्प की खुस्की दूर हो जायेगी तथा डैंड्रफ पूरी तरह से ख़त्म हो जाएगा।    
  • बालों की कंडिशनिंग के लिए एक कप चाय की पत्ती के पानी में दो चम्मच नींबू का रस और मेहंदी पाउडर आवशयकता अनुसार मिलाकर पैक तैयार करिये। इस पैक को बालो में लगाकर सूखने तक छोड़ दीजिये। फिर बालों को माइल्ड शैम्पू से धो लीजिये। इस प्रयोग को हफ्ते में एक बार करने से बाल स्वस्थ,मुलायम एवं घने हो जाते हैं।

  ब्यूटी टिप्स की जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करिए।

अन्य आर्टिकल पढ़िए हिंदी में :

दही के प्रयोग से पाइए निखरी त्वचा

बालों के अनुकूल शैम्पू का चुनाव

एंटी एजिंग क्रिम खरीदने में रखे सावधानी

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
How To Select Hair Shampoo बालों के अनुकूल शैम्पू का चुनाव Previous post How To Select Hair Shampoo बालों के अनुकूल शैम्पू का चुनाव
Get Glowing Skin Using Yogurt दही के प्रयोग से पाइए निखरी त्वचा Next post Get Glowing Skin Using Yogurt दही के प्रयोग से पाइए निखरी त्वचा