बटन का उपयोग शरीर पर कपड़े को लपेटने के लिए आवश्यक है। लगभग सभी प्रकार के ज्यादातर रेडीमेड पोशाकों में ज़िप, मेटल के बटन, लकड़ी के बटन एवं ऐक्रेलिक बटन का उपयोग किया जाता है। इन सभी प्रकार के बटन में रेडीमेड पोशाकों में सबसे ज्यादा ऐक्रेलिक बटन का उपयोग किया जाता है। इससे ये अनुमान लगाया जा सकता है कि बटन बनाने के बिजनेस को शुरू करके लाभ कमाया जा सकता है।
ऐक्रेलिक एक प्रकार का प्लास्टिक होता है प्लास्टिक बटन दो प्रकार से बनायी जाती है इस लेख के द्वारा हम ऐक्रेलिक शीट की सहायता से बटन मैन्युफैक्चर करने के बिजनेस को शुरू करने की जानकारी साझा करेंगे। इस बिजनेस को कम पूँजी से शुरू किया जा सकता ह। यदि आप को भी किसी बिजनेस को शुरू करने के विकल्प की तलाश है। तो आइये जाने ऐक्रेलिक बटन मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस शुरू करने की जानकारी।
ऐक्रेलिक बटन बनाने के बिजनेस के लिए जगह :
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए लगभग 50 वर्ग फिट जगह की आवश्यकता होगी। इस जगह में आटोमेटिक बटन बनाने की मशीन , कच्चा माल, तैयार माल, पैकेजिंग मटेरियल, ऑफिस फर्नीचर आदि रखने की जगह बनानी होगी।
ऐक्रेलिक बटन बनाने के लिए कच्चा माल :
ऐक्रेलिक बटन बनाने के लिए कच्चे माल के तौर पर ऐक्रेलिक शीट की आवश्यकता होगी।
ऐक्रेलिक बटन बनाने की मशीन एवं कीमत :
- सेमी आटोमेटिक बटन मेकिंग मशीन की कीमत रूपए 1.55 लाख से शुरू होती है।
- आटोमेटिक बटन पोलिशिंग मशीन की कीमत रूपए 1.5 लाख से शुरू होती है।
ऐक्रेलिक बटन बनाने के बिजनेस को शुरू करने की लागत
इस बिजनेस को शुरू करने की कुल लागत लगभग रूपए 5 लाख आ जाएगी। जिसमें रूपए 3 लाख मशीन की लागत ,कच्चा माल , ऑफिस फर्नीचर, बिजली, पानी का खर्च जगह का किराया, लेबर चार्जेज, पैकेजिंग चार्जेज एवं अन्य खर्च सम्मिलित होगी।
बिजेस के लिए रजिस्ट्रेशन :
• आपको अपनी कंपनी का रजिस्ट्रेशन MSME( सूक्ष्म, लघु एवं माध्यम उद्योग) के अंतर्गत करवाना होगा।
• कंपनी के नाम का पैन कार्ड बनवाना होगा।
• अपने क्षेत्र के नगर निगम से बिजनेस करने के लिए लाइसेंस प्राप्त करना होगा।
• BIS (ब्यूरो आफ इंडिया स्टैण्डर्ड) से सर्टिफिकेट प्राप्त करना होगा।
Tags :